हरिपुर कला में 10 घर जले, लाखों की क्षति

हरिपुर कला में 10 घर जले, लाखों की क्षति

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:31 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिपुरकला पंचायत के वार्ड संख्या एक ऋषिदेव टोला में बुधवार को आग लग गयी. देखते ही देखते 10 घर जल गये. इससे लाखों की क्षति हुई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची पूर्णिया और मधेपुरा जिले के दो दमकल की गाड़ियों की मदद से पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया. आगजनी की घटना में कामेश्वर ऋषिदेव, रघुवीर ऋषिदेव, सबतलाल ऋषिदेव, बबलू ऋषिदेव, घोघाय ऋषिदेव, सुशील ऋषिदेव, सिंटू ऋषिदेव, पप्पू ऋषिदेव आदि का घर जल गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुखिया डॉ आलोक कुमार पहुंचे. अग्नि पीड़ितों को ढांढस देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी है. अंचलाधिकारी किसलय कुमार ने कहा कि क्षति के आकलन के लिए घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर क्षतिपूर्ति आपदा नियमानुसार प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version