रायभीर में युवक की हत्या
देर शाम अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम गांव में तनाव, वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत पूर्व प्रमुख रिंकू देवी का रिश्तेदार था मृतक शंकरपुर (मधेपुरा) : शंकरपुर प्रखंड के रायभीर गांव में वर्चस्व की लड़ाई में बुधवार की शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक पूर्व प्रमुख […]
देर शाम अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
गांव में तनाव, वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत
पूर्व प्रमुख रिंकू देवी का रिश्तेदार था मृतक
शंकरपुर (मधेपुरा) : शंकरपुर प्रखंड के रायभीर गांव में वर्चस्व की लड़ाई में बुधवार की शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक पूर्व प्रमुख का रिश्तेदार है. घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की सूचना है. उल्लेखनीय है कि गांव में कई हत्याएं हो चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार रायभीर पंचायत के रायभीर निवासी जगदीश यादव के पुत्र मंटू यादव गांव के ही दुर्गा मंदिर के समीप ही बैठा था. आरोप है कि इसी दौरान गुड्डू यादव पहुंचा और मंटू पर गोली चला दी.
मंटू को दो गोली लगी. गोली चलाने के बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया. इधर, देर शाम हुई इस घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. गोलीबारी की खबर मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. तो मंटू को खून से लथपथ जमीन पर पड़े देखा. ग्रामीणों के सहयोग से मंटू के परिजनों द्वारा घायलावस्था में मंटू को इलाज के लिए मधेपुरा ले जाया गया. हालांकि रास्ते में ही मंटू की मौत हो गयी. ज्ञात हो कि मृतक रायभीर निवासी पूर्व प्रमुख रिंकू देवी का रिश्तेदार था.
गांव में पूर्व से ही दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर भिड़ंत होती रही है. इसमें कई जानें भी जा चुकी है. इधर, हत्या की घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव है. घटना की सूचना पर शंकरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हत्या के बाद मृतक मंटू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.