मुख्य पार्षद का चुनाव आज, तैयारियां पूरी

अपर समाहर्ता को बनाया गया निर्वाची पदाधिकारी मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद का चुनाव शुक्रवार को होना है. चुनाव की प्रक्रिया दिन के 11 बजे से शुरू कर दी जायेगी. चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को जिम्मेवारी सौंपी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 5:14 AM

अपर समाहर्ता को बनाया गया निर्वाची पदाधिकारी

मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद का चुनाव शुक्रवार को होना है. चुनाव की प्रक्रिया दिन के 11 बजे से शुरू कर दी जायेगी. चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. नगर परिषद मधेपुरा के लिए अपर समाहर्ता मो मुर्शीद आलम को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. चुनाव के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति भी की गयी है. मधेपुरा में मुख्य पार्षद का पद इस बार अनारक्षित महिला है.
प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर कई निर्देश जारी किया गया है. इमसें मुख्य रूप से निर्वाचन प्रमाणपत्र के साथ सभी पार्षदों को फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा, निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने के एक घंटे बाद किसी भी पार्षद को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी, निरक्षर निर्वाचित सदस्य को उनके मताधिकार प्रयोग के लिए उनकी सहायता को एक व्यक्ति साथ ले जाने की अनुमति होगी, निर्वाचन स्थल के आसपास दुकानें बंद रहेगी, नप के शपथ ग्रहण या निर्वाचन कार्यक्रम स्थल पर अनाधिकृत व्यक्ति के जाने पर उसकी गिरफ्तारी होगी, निर्वाचन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी वहीं निर्वाचित मुख्य या उपमुख्य पार्षद को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं रहेगी.

Next Article

Exit mobile version