11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में बह गये विकास के दावे

प्री-माॅनसून . छह घंटे की बारिश से पानी-पानी हुआ मधेपुरा प्री-माॅनसून की बौछार में मुख्यालय स्थित कई अहम सरकारी कार्यालय परिसर झील में तब्दील हो गये. इस बारिश ने जिले समेत प्रखंडों में किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. मक्का, मूंग समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. मधेपुरा : जिले में […]

प्री-माॅनसून . छह घंटे की बारिश से पानी-पानी हुआ मधेपुरा

प्री-माॅनसून की बौछार में मुख्यालय स्थित कई अहम सरकारी कार्यालय परिसर झील में तब्दील हो गये. इस बारिश ने जिले समेत प्रखंडों में किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. मक्का, मूंग समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

मधेपुरा : जिले में गुरुवार को लगातार छह घंटे तक हुई बारिश ने विकास की सारी पोल खोल कर रख दी. प्री-माॅनसून की पहली बौछार में मुख्यालय स्थित कई अहम सरकारी कार्यालय परिसर झील में तब्दील हो गये. इसमें मुख्य रूप से डीआरडीए परिसर, अनुमंडल परिसर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, सदर अस्पताल परिसर सहित अन्य कार्यालय परिसर पानी से लबालब हो गया था. कार्यालयों में जाने के लिए आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारी व कर्मचारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग हाथ में जूते-चप्पल लेकर किसी तरह पानी को पांव से धकलते हुए कार्यालय पहुंच रहे थे.

मुख्यालय स्थित डीआरडीए परिसर में सभा भवन में प्रशासनिक स्तर की हर तरह की बैठक होती है. गुरुवार को भी प्रशासनिक स्तर की महत्वपूर्ण बैठक डीआरडीए सभा भवन में थी. बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिले के पुलिस कप्तान व सभी थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. लेकिन, पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परिसर में जलजमाव था. इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय परिसर भी नदी सा दिख रहा था. उधर, मूसलधार बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली. वहीं प्री-माॅनसून की बौछार से मधेपुरा पुरी तरह जलमग्न हो गया. इस बारिश ने जिले समेत प्रखंडों में किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. मक्का, मूंग समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें