पान व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार में मंगलवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक पान व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. पीठ पर गोली लगने से व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि स्थानीय लोग उसे सदर अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. घटना […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार में मंगलवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक पान व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. पीठ पर गोली लगने से व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि स्थानीय लोग उसे सदर अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया. घटना रात करीब साढ़े दस बजे की बतायी जा रही है.
मसजिद चौक वार्ड नंबर 13 निवासी सीताराम साह का 25 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार पुरानी बाजार में पान दुकान चलाता था. मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे वह अपनी दूकान बंद कर पुरानी बाजार से घर जा रहा था कि इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस
को चुनौती दे डाली है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि सदर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. व्यवसायी की हत्या को लेकर मधेपुरा व्यवसायी संघ ने बुधवार को बैठक कर घटना की निंदा करते हुए शहर के व्यवसायी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. इधर, सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मधेपुरा के पुरानी बाजार की घटना
एक युवक को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ