चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय
मधेपुरा : सदर थाना में गुरुवार को व्यापार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मुलाकात कर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना पर चिंता जाहिर किया. इस बाबत संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि चोरी की घटना की वजह से व्यापारी वर्ग में दहशत है. एसपी ने प्रतिनिधि […]
मधेपुरा : सदर थाना में गुरुवार को व्यापार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मुलाकात कर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना पर चिंता जाहिर किया. इस बाबत संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि चोरी की घटना की वजह से व्यापारी वर्ग में दहशत है. एसपी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं के उद्भेदन तथा रोकथाम के लिए लगातार अभियान जारी है.
उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि वे रात्रि गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ करें. वहीं शहर के सभी इलाके में गश्ती दल जाय यह भी सुनिश्चित किया जाय. एसपी ने आश्वासन दिया कि पूर्णिया गोला चौक पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा. मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्राणसुखा, सचिव मनीष सर्राफ, संजय जायसवाल, इंद्रनील घोष आदि उपस्थित थे.