चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय

मधेपुरा : सदर थाना में गुरुवार को व्यापार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मुलाकात कर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना पर चिंता जाहिर किया. इस बाबत संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि चोरी की घटना की वजह से व्यापारी वर्ग में दहशत है. एसपी ने प्रतिनिधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 5:24 AM

मधेपुरा : सदर थाना में गुरुवार को व्यापार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मुलाकात कर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना पर चिंता जाहिर किया. इस बाबत संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि चोरी की घटना की वजह से व्यापारी वर्ग में दहशत है. एसपी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं के उद्भेदन तथा रोकथाम के लिए लगातार अभियान जारी है.

उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि वे रात्रि गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ करें. वहीं शहर के सभी इलाके में गश्ती दल जाय यह भी सुनिश्चित किया जाय. एसपी ने आश्वासन दिया कि पूर्णिया गोला चौक पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा. मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्राणसुखा, सचिव मनीष सर्राफ, संजय जायसवाल, इंद्रनील घोष आदि उपस्थित थे.

दहशत में हैं शहरवासी
शहर में लगातार चोरी की घटना से शहरवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है. शहर में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने से चोरी के हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. जानकारी हो कि जिले में अलग-अलग जगहों पर पिछले तीन महीने में लगभग एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हुई है. 19 जून को पूर्णिया गोला चौक स्थित मेसर्स मेजर योगेंद्र गैस एजेंसी में चोरों ने घुसकर लाखों की संपत्ति चुरा ली. वहीं आजाद नगर स्थित चोरों ने एक घर से जेबरात व नकद चोरी कर ली. कर्पूरी चौक के समीप एक दुकान को निशाना बनाते हुये लाखों का सामान लेकर चंपत हो गये. चोरों ने शहर के कई प्रतिष्ठान की ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version