लोगों को तंबाकू सेवन नहीं करने का दिलायें शपथ

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित मधेपुरा : डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबु सभागार में सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार द्वारा संचालित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम मो सोहैल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 10:45 AM

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

मधेपुरा : डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबु सभागार में सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार द्वारा संचालित तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम मो सोहैल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा व सीड्स के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यशाला में सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा 2003) को कारगर तरीके से जिले में लागू करने तथा समय समय पर छापामारी करने का निर्णय लिया गया.

डीएम ने छापेमारी दल को निर्देश दिया कि सार्वजनिक जगह पर अगर कोई व्यक्ति सिगरेट का सेवन करते पाया जाता है, तो वैसे व्यक्ति से जुर्माना वसूल करें. श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया कि जहां-जहां मजदूर अधिक संख्या में काम करते हैं. वहां पहुंच सभी मजदूरों को तंबाकू सेवन नहीं करने का शपथ दिलाएं. शपथ से पूर्व उन्हें तंबाकू से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में भी बताएं.

उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल के दो सौ मीटर की दूरी पर अगर पान, सिगरेट या कोई नशीली सामान बेचा जा रहा है, तो वैसे दूकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. जिले के सभी मुखिया को निर्देश दें कि पंचायत में होने वाले आम सभा में मौजूद ग्रामीणों को तंबाकू सेवन से बचने का शपथ अवश्य दिलाएं. तंबाकू जान लेवा है. लिहाजा इसे रोकने के लिए हर सख्ती बरतें.

एसपी विकास कुमार ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह फ्लैक्स लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू का सेवन करने वालों से जुर्माना वसूल करने को लेकर छापेमारी दल का गठन जरूर किया गया, लेकिन छापेमारी दल ने अब तक सही तरीके से अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया है. यही कारण है कि 2016-17 में मात्र 23 लोगों से 4600 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. एसपी ने कहा इस तरह की कोताही को अब बरदाश्त नहीं किया जायेगा. छापेमारी दल पूरी मुस्तैदी से कार्य करें. आइएमए प्रतिनिधि डाॅ सच्चिदानंद यादव ने कहा बहुत देर हो गयी है पर अभी थोड़ी गुजाइस है.

तंबाकू से मुक्ति के बगैर लोगों का स्वास्थ्य सही नहीं रह सकता. कार्यशाला में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिविल जज नवीन कुमार ठाकुर, डीडीसी मिथिलेश कुमार, सदर एसडीओ संजय कुमार निराला, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, डा सुमन कुमार झा, डीपीएम आलोक कुमार, औषधि निरीक्षक चंद्रकांत झा, सीड्स के समन्वयक रिंपल झा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version