मुखिया व सरपंच से मांगी पांच-पांच लाख रंगदारी
रुपये नहीं देने पर जान मारने की दी धमकी मरौना : नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत ललमनियां पंचायत के मुखिया व सरपंच से अज्ञात लोगों ने पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. मुखिया जगदीश प्रसाद राम व सरपंच योगेंद्र शर्मा ने गुरुवार को नदी थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. सरपंच ने […]
रुपये नहीं देने पर जान मारने की दी धमकी
मरौना : नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत ललमनियां पंचायत के मुखिया व सरपंच से अज्ञात लोगों ने पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. मुखिया जगदीश प्रसाद राम व सरपंच योगेंद्र शर्मा ने गुरुवार को नदी थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. सरपंच ने बताया कि 28 जून को उनके मोबाइल (9661779380) पर मोबाइल (8809949578) से पांच लाख रुपये देने की मांग की गयी. साथ ही रंगदारी की राशि नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गयी. वहीं मुखिया श्री राम ने बताया 29 जून को उनके मोबाइल (9973464886) पर मोबाइल (8809949578) से फोन आया व मैसेज भेज रंगदारी की मांग की गयी.
मुखिया व सरपंच…
मुखिया व सरपंच ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. ज्ञात हो कि पंचायत के पूर्व मुखिया जनार्दन शर्मा की अपराधियों ने रंगदारी के मामले में गोली मार कर हत्या कर दी थी. नदी थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.