10 मिलरों की 97 एकड़ जमीन कुर्क का आदेश

धान लेकर चावल जमा नहीं करने वाले मिलर सरकार का करोड़ों रुपये गबन कर लिया है सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राशि की वसूली में जुटा मधेपुरा : वर्ष 2014-15 व 2015-16 में धान लेकर चावल जमा नहीं करने वाले मिलर येन-केन प्रकारेण सरकार का करोड़ों रुपये डकारे बैठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 5:42 AM

धान लेकर चावल जमा नहीं करने वाले मिलर सरकार का करोड़ों रुपये गबन कर लिया है

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राशि की वसूली में जुटा
मधेपुरा : वर्ष 2014-15 व 2015-16 में धान लेकर चावल जमा नहीं करने वाले मिलर येन-केन प्रकारेण सरकार का करोड़ों रुपये डकारे बैठे रहे. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से राशि की वसूली में जुट गया है. इस प्रकरण में पहले कड़ी में 10 मिलर के विरुद्ध निलाम पत्र वाद चलाकर 97 एकड़ जमीन व उन पर सभी प्रकार की संरचनाएं कुर्क कर दी गयी है. इस संपत्ति का किसी प्रकार का लेने-देन, हस्तगत, जमाबंदी, बिक्री आदि पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इन दसों मिलर पर कुल 20 करोड़ 55 लाख 41 हजार 514 रुपये बकाया है, जबकि जिले के अधीन दो और चावल मिल मालिकों पर कार्रवाई विचाराधीन है. वहीं जिले के बाहर के 16 मिलर की संपत्ति कुर्क के लिए आदेश के क्रियान्वयन संबंधित जिलाधिकारी को आदेश की प्रति भेजी गयी है.
इन मिलरों की हुई संपत्ति कुर्क :
रागिनी राइस मिल ग्वालपाड़ा के दिलीप सिंह व कृष्ण कुमार सिंह पर पांच करोड़ 38 लाख 99 हजार 164 रुपये बकाया राशि है. इनकी 35.86 एकड़ जमीन कुर्क की गयी. जबकि, धर्मराज राइस मिल घैलाढ़ पर 43 लाख 53 हजार 880 रुपये बकाये के एवज में छह कट्ठा 15 धुर जमीन कुर्क की गयी है. मां दुर्गा राइस मिल ग्वापाड़ा के रविंद्र प्रसाद यादव पर एक करोड़ 29 लाख 46 हजार 389 बकाया के एवज में 2.41 एकड़ जमीन कुर्क
की गयी.
10 मिलरों की…
बाड़ा राइस मिल खोखसी के शैलेस कुमार सिंह पर पांच करोड़ 75 लाख चार हजार 84 रुपया बकाया है. इनकी 5.77 एकड़ जमीन कुर्क की गयी. 80 लाख 99 हजार 184 रुपये बकाया के एवज में निभा राइस मिल के रंजीत साह की 2.49 एकड़, 75 लाख 10 हजार 161 रुपये बकाया के एवज में मरुआहा के सौम्या सरोज राइस मिल के सौम्य सरोज की 18 एकड़, एक करोड़ 26 लाख, 64 हजार 21 रुपये बकाया के एवज में मां काली राइस मिल रेशना के सुरेश कुमार सुमन की 2.10 एकड़, दो करोड़ 25 लाख 98 हजार 918 रुपये बकाया के एवज में राहुल राइस मिल पटुआहा सहरसा के नीरज कुमार सिंह की 4.28 एकड़ तथा दो करोड़ छह लाख 17 हजार 495 रुपये बकाया के एवज में नीलू राइस मिल ग्वालपाड़ा के कृष्ण कुमार सिंह की तीन एकड़ जमीन कुर्क की गयी है.
बड़े रसूखदार लोग हैं लिस्ट में शामिल
बड़े बकायेदारों में सर्वाधिक मामले ग्वालपाड़ा के हैं. यहां के चार मिलर की संपत्ति कुर्क की गयी है. इनमें मुखिया नीलू सिंह के पति शैलेश सिंह, नप की पूर्व अध्यक्ष रही निर्मला देवी के पति व पैक्स अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद यादव समेत कई बड़े रसूखदार लोग शामिल हैं. सभी मिलर लंबे समय से किसी न किसी प्रकार से सरकारी राशि की वसूली को ठेंगा दिखाते रहे हैं. लेकिन, प्रशासन की इस ताजा कार्रवाई के बाद मिलरों के बीच हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version