मुरलीगंज विद्युत सब स्टेशन के ऑपरेटर निलंबित

बिजली तार गिरने के कारण छह लोगों की हुई थी मौत कार्यालय कर्मी का हुआ तबादला मधेपुरा : बिजली तार गिरने की वजह से मुरलीगंज में मंगलवार को छह लोगों की मौत के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने जेइ के बाद ऑपरेटर को निलंबित कर दिया. वहीं मुरलीगंज में कार्यरत विद्युत विभाग के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 4:40 AM

बिजली तार गिरने के कारण छह लोगों की हुई थी मौत

कार्यालय कर्मी का हुआ तबादला
मधेपुरा : बिजली तार गिरने की वजह से मुरलीगंज में मंगलवार को छह लोगों की मौत के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने जेइ के बाद ऑपरेटर को निलंबित कर दिया. वहीं मुरलीगंज में कार्यरत विद्युत विभाग के सभी कर्मी का तबादला कर दिया गया है. इस बाबत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद तत्काल कनीय अभियंता को निलंबित किया गया था. बुधवार को जांच टीम ने पूरे मामले की जांच की थी. इस दौरान कई बिंदुओं पर जांच टीम द्वारा निर्देश दिया गया. गुरुवार को पावर सब स्टेशन में ऑपरेटर मनोज कुमार ठाकुर निलंबित कर दिया गया. वहीं पावर सब स्टेशन के विनोद कुमार, अमन कुमार व छोटू कुमार का तबादला कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मुरलीगंज विद्युत सब स्टेशन के पीछे खेत में 11 हजार वोल्ट तार गिरने से तीन बच्ची समेत छह की मौत हो गयी थी. खेत में मूंग तोड़ने के दौरान बारिश से बचने के लिए सभी एक चदरा के घर में आश्रय लिये हुये थे. इस दौरान तार टूटकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से छह की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version