छह घंटे तक एसएच 91 को रखा जाम

लापरवाही. करंट से गाय की हुई मौत करंट लगने से एक गाय की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने एसएच 91 को जाम कर िदया. इस दौरान लोगों ने विद्युत िवभाग व सरकार के िखलाफ नारेबाजी की. जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. कुमारखंड : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 4:44 AM

लापरवाही. करंट से गाय की हुई मौत

करंट लगने से एक गाय की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने एसएच 91 को जाम कर िदया. इस दौरान लोगों ने विद्युत िवभाग व सरकार के िखलाफ नारेबाजी की. जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
कुमारखंड : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहपुर गढ़िया पंचायत के गढ़िया गांव में बिजली तार के नीचे बंधी गाय की मौत करंट लगने से से हो गयी. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुभाष यादव के नेतृत्व में एसएच 91 जाम कर विद्युत विभाग के विरूद्ध प्रदर्शन किया.
गुरुवार को सिहपुर गढ़िया पंचायत के गढ़िया गांव के वार्ड दो निवासी दिनेश साह की गाय हाइटेंशन तार के नीचे खंभे के पास बंधी थी. इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी और हाइटेंशन तार में खंभे में करंट प्रवाहित हो गया,
जिसकी चपेट में गया आ गयी. दिनेश की पुत्री कंचन गाय खोलने गयी, तो उसको भी करंट का झटका लगा और वह राजपथ किनारे गिरकर बेहोश हो गयी. बिजली के चपेट में आने से कुछ देर बाद गाय की मौत हो गयी.
घटना के बाद भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव के नेतृत्व में विनय साह, सुभाष ठाकुर, गुडू यादव, नित्यान यादव, पंकज साह, दिनेश साह, प्रभाष यादव समेत ग्रामीणों ने एसएच-91 को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. मौके पर उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता को सूचना देकर मुआवजा की मांग की. अभियंता तथा अन्य पदाधिकारियों के नहीं पहुंचने पर लोगों ने सरकार व विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. जाम की सूचना पर सीओ मनोज वर्णवाल, थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने गौ स्वामी को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाकर छह घंटे बाद जाम हटवाया.

Next Article

Exit mobile version