13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार व सोमवार को बाजार में नो इंट्री

निर्देश . श्रावणी मेला में सिंहेश्वर आने वाले दुकानदारों व श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी सिंहेश्वर : सिंहेश्वर स्थान में सोमवार से शुरू हो रहे एक माह के श्रावणी मेले को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने शनिवार देर शाम बैठक कर कई निर्देश दिये. सावन में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते […]

निर्देश . श्रावणी मेला में सिंहेश्वर आने वाले दुकानदारों व श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी

सिंहेश्वर : सिंहेश्वर स्थान में सोमवार से शुरू हो रहे एक माह के श्रावणी मेले को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने शनिवार देर शाम बैठक कर कई निर्देश दिये. सावन में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुये डीएम मो सोहैल ने रविवार व सोमवार को सिंहेश्वर बाजार में नो इंट्री लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सोमवार व रविवार को बड़े वाहन सहित ऑटो का मेन रोड में परिचालन बंद रहेगा. थानाध्यक्ष को कहा गया कि मुख्य बाजार में किसी भी प्रकार के वाहन को रूकने नहीं दिया जाय.
श्रद्धालुओं के लिए रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. डीएम ने बिजली विभाग के एक्जक्यूटिव इंजीनियर अमित कुमार को मुख्य बाजार में हर बिजली पोल पर बल्ब लगाने को कहा. गौरतलब है कि श्रावणी मेला को लेकर सिंहेश्वर बाजार की बदहाल स्थिति को प्रभात खबर ने लगातार प्रमुखता से प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान इस और आकृष्ट कराया.
यही वजह रहा कि सोमवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेला से पूर्व सिंहेश्वर की बदहाली को दूर करने के लिए डीएम ने कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में श्रद्धालुओं सहित दुकानदारों के लिए दस चापाकल लगाने, बिजली पोल पर बल्ब लगाने, तारों को दुरुस्त करने, सड़क को दुरुस्त करने, मंदिर में लगे सीसीटीवी, एसी को ठीक करने सहित कई कार्यों को अंतिम रूप देने का निर्देश डीएम ने दिया.
पंचायत सचिव होंगे निलंबित. सावन को लेकर पूर्व में किये गये बैठक में सत्तु गली के नाले की राशि उठाव कर कार्य को पूरा नहीं करने पर पंचायत सचिव मुरली यादव को डीएम मो सोहैल के द्वारा आदेश दिया गया था कि सात दिनों के अंदर नाले को दुरुस्त करें, लेकिन पंचायत सचिव के द्वारा 14 दिनों के बाद भी नाले को दुरुस्त नहीं किया गया. इसके लिये डीएम ने एसडीओ संजय कुमार निराला को निर्देश दिया कि जल्द-जल्द उक्त पंचायत सचिव को निलंबित कर उन्हें सूचित करें.
ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई. डीएम ने बैठक के बाद सभी कार्यों के निरीक्षण के दौरान एसडीओ व एएसपी राजेश कुमार को सावन में ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब पदाधिकारी को दंडित करने के साथ उन्हें तुरंत जानकारी दे, जबकि स्थानीय लोगों को सावन माह में सहयोग करने की अपील की और किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर सीधा उन्हें जानकारी दें. मौके पर एसपी विकास कुमार,
डीडीसी सह न्यास समिति सचिव मिथलेश कुमार, सीओ जयकृष्ण सिंह, जेई आशीष कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचडी आरसी शर्मा, एनएच विभाग के अरुण कुमार, सुशील कुमार, जयमंत कुमार, उपप्रमुख कृष्णा यादव, प्रभारी प्रबंधक उदय झा, मनोज ठाकुर, बिनोद यादव, बालकिशोर यादव, कन्हैया ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, संजय भगत, संजय पाठक, अशोक साह, अरविंद प्राणसुखका, पंकज भगत, मिलन कुमार, रोहित कुमार, हसमत अली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें