ताड़ी पीने व बेचने वाला गिरफ्तार
शंकरपुर : डीएम के निर्देश पर रविवार की संध्या सीओ ज्ञान प्रकाश शेराफिम ने प्रखंड क्षेत्र मोरा कबियाही पंचायत अंतर्गत पासी खाने में छापेमारी की. इस दौरान ताड़ी पीते हुये नशा के हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं ताड़ी बेचने के जुर्म में भी एक व्यक्ति को ताड़ी के साथ गिरफ्तार किया. […]
शंकरपुर : डीएम के निर्देश पर रविवार की संध्या सीओ ज्ञान प्रकाश शेराफिम ने प्रखंड क्षेत्र मोरा कबियाही पंचायत अंतर्गत पासी खाने में छापेमारी की. इस दौरान ताड़ी पीते हुये नशा के हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं ताड़ी बेचने के जुर्म में भी एक व्यक्ति को ताड़ी के साथ गिरफ्तार किया. मौके पर सीओ के द्वारा जांच करने पर वह नीरा नहीं बल्कि अल्कोहल युक्त ताड़ी पाया गया. इस बाबत सीओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है.
जिसमें ताड़ी बेचने के जुर्म में भूमी पासी व पीने के आरोप में सुपौल निवासी एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों व्यक्ति के ऊपर बिहार मद्य-निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाकर जेल भेजा जा रहा है. वहीं थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि सीओ के द्वारा छापेमारी में दो व्यक्ति को थाना के एसआइ रामविलास रमण के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. जिसमें नशे की हालत की व्यक्ति का मेडिकल जांच कराया गया. जिसमें अल्कोहलयुक्त तारी पीने की पुष्टि हुई है. जिसमें दोनों व्यक्ति के उपर कांड दर्ज कर जेल भेजा गया.