चोरी के मामले में जिले के दो ज्वेलर्स गिरफ्तार

मधेपुरा : सुपौल के पूर्व विधायक के पुत्र वधु सह सीडीपीओ के घर हुई चोरी के मामले में सुपौल पुलिस व मधेपुरा पुलिस संयुक्त टीम ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पूर्णिया गोला चौक के समीप जयपाल ज्वेलर्स के मालिक जयदेव पाल को चोरी के सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जयदेव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 5:29 AM

मधेपुरा : सुपौल के पूर्व विधायक के पुत्र वधु सह सीडीपीओ के घर हुई चोरी के मामले में सुपौल पुलिस व मधेपुरा पुलिस संयुक्त टीम ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित पूर्णिया गोला चौक के समीप जयपाल ज्वेलर्स के मालिक जयदेव पाल को चोरी के सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जयदेव को सुपौल पुलिस अपने साथ ले गयी. सुपौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विद्यासागर ने बताया कि सुपौल के जयउद्दीन को गिरफ्तार किया गया.

उसके निशानदेही पर गम्हरिया के विजय ज्वेलर्स के मालिक विजय को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि विजय के निशानदेही पर मधेपुरा के जयपाल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सीडीपीओ के घर चार मोबाइल, दो लैपटॉप, एलसीडी, 180 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी 30 मई को अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर चोरी कर ली थी. सुपौल पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू की गयी. छापेमारी के दौरान जयउद्दीन को गिरफ्तार किया गया. मधेपुरा जयपाल ज्वेलर्स में छापेमारी में सुपौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विद्यासागर, सुपौल थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एएसआई ब्रजेश कुमार चौहान, एएसआई शशिधर सिंह सहित सदर पुलिस मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version