मुख्य सड़क पर गंदगी का अंबार
मुरलीगंज : मुरलीगंज स्टेशन व प्रखंड कार्यालय की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. बदबू के बीच व शौच के बीच से होकर लोगों को गुजरना पड़ता. जो कठिनाइयों से भरा है. एक तो बदबू ऊपर से रास्ते के दोनों ओर गंदगी. इन दिनों हो रही बरसात के बाद स्टेशन […]
मुरलीगंज : मुरलीगंज स्टेशन व प्रखंड कार्यालय की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. बदबू के बीच व शौच के बीच से होकर लोगों को गुजरना पड़ता. जो कठिनाइयों से भरा है. एक तो बदबू ऊपर से रास्ते के दोनों ओर गंदगी. इन दिनों हो रही बरसात के बाद स्टेशन रोड का माहौल दुर्गंध युक्त हो गया. रेलवे स्टेशन को जाने वाली सभी सड़कों का हाल बेहाल है. सभी सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. किसी रोड में कीचड़ है, तो कोई रोड जलजमाव की चपेट में. दोनों तरफ कूड़ा- कचरा जमा रहता है, जो बरसात की वजह से सड़क पर फैल गया है और बदबू देने लगा है. इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशान हो रही है.
सड़क पर अतिक्रमणकािरयों का कब्जा. प्रखंड कार्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पोस्ट ऑफिस रोड आसपास के लोग उस गंदगी से परेशान हैं, लेकिन इससे निजात दिलाने वाला न तो कोई पदाधिकारी है और न ही कोई जनप्रतनिधि है. गंदगी के साथ-साथ मुरलीगंज में अतिक्रमणकारियों ने पांव पसार लिया है. हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए मुरलीगंज के समाजसेवियों ने कई बार स्थानीय पदाधिकारी से मिल कर इस मुद्दे को रखा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले और बुलंद हो गये हैं. दिन ब दिन मुरलीगंज में अतिक्रमण के जाल में फंसता जा रहा है. दिनेश मिश्र, विकास आनंद, श्याम आनंद अरविंद कुमार, डिंपल आदि ने बताया कि विकास से आम जनता कोसों दूर है. चारों तरफ अतिक्रमण, कचरों का ढेर लगा हुआ है.
कहते हैं बीडीओ. बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कई बार इस विषय के लिए स्थानीय नगर पंचायत को कहा गया है. सकारात्मक पहल तो उन्हें ही करना है, लेकिन नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी साफ-सफाई के प्रति उदासी हैं. अधिकारी व जनप्रतिनिधि से बात कर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.