10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर नहीं दिख रहा विकास : सांसद

दो हफ्ते के अंदर हाटे बजार को मुरलीगंज से दिखायेंगे हरी झंडी, जबकि 2018 से राजधानी चलेगी इस रूट पर मधेपुरा : सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित राजस्व कर्मचारी से सटे मंदिर के बगल में एक विवाह भवन का शिलान्यास किया, जिसकी […]

दो हफ्ते के अंदर हाटे बजार को मुरलीगंज से दिखायेंगे हरी झंडी, जबकि 2018 से राजधानी चलेगी इस रूट पर

मधेपुरा : सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित राजस्व कर्मचारी से सटे मंदिर के बगल में एक विवाह भवन का शिलान्यास किया, जिसकी प्राक्कलित राशि 14 लाख 50 हजार पांच सौ रुपये का है. सांसद ने शिलान्यास के उपरांत मुरलीगंज भगत-धर्मशाला गोल बाजार में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के विकास के साथ-साथ मधेपुरा के विकास को आड़े हाथों लेते हुए विकास पुरुष व विकास के सात निश्चय योजना में लूट मची है.
कहीं भी धरातल पर विकास नजर नहीं आता है. बिहार के मुखिया ने अटल बिहारी वाजपेई के मंत्रिमंडल में रेलवे मंत्री रहने के उपरांत कोसी व मिथिलांचल को कोई भी नया रेल सुविधाएं या अन्य सुविधा नहीं दी. विकास की बात करते हैं विकास की बात पर उन्होंने कहा कि कोसी व सीमांचल से 42 लाख लोग रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री कपड़ा मंत्री भी बने, लेकिन क्या किया उन्होंने इस क्षेत्र के लिए चाहे बिहार के लिए कुछ नहीं कर सके.
दो हप्ते में होगा वाया मुरलीगंज हाटे बाजार का परिचालन: सांसद ने कहा कि वर्ष 2018 से उनके प्रयास की वजह से राजधानी एक्सप्रेस सहरसा से चलेगी, जबकि दो हफ्ते के भीतर हाटे बजार एक्सप्रेस जो अभी सहरसा से वाया मानसी कटिहार होकर सियालदह जाती है उसके परिचालन का रूट बदल कर वाया मधेपुरा, मुरलीगंज, पूर्णियां, कटिहार होकर सियालदह होगा. इस ट्रेन को वे मुरलीगंज स्टेशन से हरी झंडी दिखायेंगे. सांसद ने कहा कि चूनापुर के हवाई अड्डे से बहुत जल्द देश के सभी जगहों के लिए बहुत जल्द हवाई सेवा उपलब्ध करवायी जायगी. सांसद ने बताया कि 24 अगस्त को इस जिले जिले को तीन एनएच स्वीकृत किये गये हैं, जिन्हें सिर्फ 24 अगस्त को एलान होना है. एक नवगछिया से मुरलीगंज बिहारीगंज होते हुए एक नवगछिया से मुरलीगंज बिहारीगंज होते हुए वीरपुर को जायेगी. वहीं मुरलीगंज वार्ड नंबर पांच के पूर्व पार्षद उपेंद्र आनंद के आग्रह पर जयरामपुर ब्रह्म स्थान में दो हफ्ते के भीतर एक सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान करने की बात उन्होंने कही. मौके पर रामजी साह, शिव प्रकाश गरोदिया, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रभात यादव, दिनेश मिश्रा, प्रशांत, सुजीत, संजय, शैलेंद्र, प्रवेश, उमेश, मुुन्ना चौधरी, जय कुमार, श्याम, आनंद, संजय, सुमन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें