19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में छात्रों ने किया हंगामा

विरोध. घटिया एमडीएम के खिलाफ दिखा आक्रोश जीतापुर : बेलारी थाना अंतर्गत सोनाय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी में छात्रों ने विद्यालय में बन रहे घटिया एमडीएम के खिलाफ हंगामा किया. इस दौरान विद्यालय के विधिव्यस्था व शिक्षक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही अभिभावक ने कहा अगर विधि व्यस्था ठीक नहीं होगी, तो विद्यालय […]

विरोध. घटिया एमडीएम के खिलाफ दिखा आक्रोश

जीतापुर : बेलारी थाना अंतर्गत सोनाय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी में छात्रों ने विद्यालय में बन रहे घटिया एमडीएम के खिलाफ हंगामा किया. इस दौरान विद्यालय के विधिव्यस्था व शिक्षक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही अभिभावक ने कहा अगर विधि व्यस्था ठीक नहीं होगी, तो विद्यालय में ताला जड़ दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार सोनाय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी में छात्रों व अभिभावक ने विद्यालय में बन रहे घटिया एमडीएम के खिलाफ हंगामा किया.
विद्यालय के विधिव्यस्था व शिक्षक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. छात्रों ने बताया कि प्रधानाध्यापक भरत साह सहित सभी शिक्षक विद्यालय की विधिव्यस्था को चौपट कर दिया है. यहां न ही सही ढंग से पढ़ाई हो रही है न शिक्षक विद्यालय समय से आते है. एमडीएम मेनू के अनुसार नहीं बनाया जाता है. टीसी देने के नाम पर तीन सौ रुपये की उगाही शिक्षक के द्वारा की जाती है. वर्ग नवम में नामांकन के तीन सौ रुपये से ज्यादा की मांग शिक्षक करते है. पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि खाता में देने के एवज में रुपये की मांग करते है.
मेनू में चना चावल देने का प्रावधान है, लेकिन चना के नाम पर सिर्फ पानी है. साथ-साथ चल रहे उत्प्रेरक केंद्र की स्थिति खराब है. यहां रात में एक भी शिक्षक नहीं रहते है. विभाग की मिलीभगत से ही इस विद्यालय की अनदेखी हो रही है. विद्यालय में नया भवन जो बन रहा है उसमें भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. ग्रामीण व छात्रों ने कहा अगर जल्द विद्यालय की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा. मौके पर कुंदन कुमार सिंह, मनोज सिंह सहित छात्र अजय कुमार, दिलखुश, राहुल कमलेश कुमार, रोशन, सागर, जयंत कुमार, रामकृष्ण कुमार, रंधीर, सूरज आदि मौजूद थे.
हमें अभी तक पूरा प्रभार नहीं मिला है. कुछ शिक्षक यहां पर असहयोग करते है. कुछ शिक्षक समय पर नहीं आते है. मुझे राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है.
भरत साह, प्रधानाध्यापक, सोनाय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी
पूर्व में अधूरा प्रभार प्राप्त हुआ. वह देने के लिए मैं तैयार हूं. बार-बार कह रहा हूं, लेकिन वर्तमान प्रभारी प्रभार लेने में अनाकानी कर रहे है.
वीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक, सोनाय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी
सूचना मिली है. एचएम के द्वारा आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
नवल किशोर सिंह, बीइओ, कुमारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें