धूप में बाहर निकलना हुआ मुश्किल
मधेपुरा : गत चार दिनों से गरमी से लोग बेहाल हैं. तेज धूप से बचने के लिए लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. सड़क पर आवागमन करने वाले लोग अपने शरीर को धूप व गरमी से बचने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांध कर निकल रहे हैं. बाहर निकलने वाले लोग शुद्ध पानी के […]
मधेपुरा : गत चार दिनों से गरमी से लोग बेहाल हैं. तेज धूप से बचने के लिए लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. सड़क पर आवागमन करने वाले लोग अपने शरीर को धूप व गरमी से बचने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांध कर निकल रहे हैं. बाहर निकलने वाले लोग शुद्ध पानी के लिए भी परेशान हो रहे हैं. मंगलवार को मौसम सुबह से ही उमस भरा रहा. धूप के चलते दोपहर साढ़े 12 बजे तक दिन का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया. चिलचिलाती धूप लोगों को झुलसाती रहे. पैदल, रिक्शा व मोटर साइकिल पर आवागमन कर रहे पुरुष, महिलाएं व किशोरियां दुपट्टे व रूमाल के सहारे अपने को धूप से बचा रहीं थी.
शरीर जला देने वाली तेज धूप व गरमी से लोग बुधवार को भी परेशान रहे. चिलचिलाती धूप की वजह से पूर्वाह्न 11 बजे के बाद सड़कें वीरान हो जा रही थी. बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा था. लोग धूप से बचने के लिए अपने घर या ऑफिस में दुबकने को विवश हो रहे हैं.
दिन – ब – दिन बढ़ रहे धूप व गरमी से लोग परेशान हैं. इस गरमी के कारण बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं सभी परेशान है. इस समय में सड़कों पर चलना लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है. यही हाल गरमी का रहा, तो लोगों का जीना मुश्किल हो जायेगा. वैसे तो शहर में जाम की समस्या भी है, लेकिन इस उमस भरी गरमी व धूप में अगर लोग जाम में फंस जाते हैं, तो उन के पसीने छूटने लगते हैं. जाम में फंसने के बाद उमस भरी गरमी से लोगों को परेशानी तो होती ही है.