लटकता तार व पोल हादसों को कर रहा आमंत्रित, सहमे हैं लोग

खेत के बीचों-बीच गुजरने वाले 11 हजार का विद्युत प्रवाहित तार जमीन छूने में मात्र पांच या छह फीट का फासला बचा ग्वालपाड़ा : रेशना पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर आठ अरार संथाली टोला के बगल में खेत में लटकते तार व झुका हुआ पोल हादसों को आमंत्रण दे रहा है. खेत के बीचों-बीच गुजरने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 9:50 AM
खेत के बीचों-बीच गुजरने वाले 11 हजार का विद्युत प्रवाहित तार जमीन छूने में मात्र पांच या छह फीट का फासला बचा
ग्वालपाड़ा : रेशना पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर आठ अरार संथाली टोला के बगल में खेत में लटकते तार व झुका हुआ पोल हादसों को आमंत्रण दे रहा है. खेत के बीचों-बीच गुजरने वाले 11 हजार का विद्युत प्रवाहित तार जमीन छूने में मात्र पांच या छह फीट का फासला बचा हुआ है.
वही लगभग चार सौ मीटर की दूरी के बीच दो पोल ही लगा हुआ है. पोल भी झुक गया है. किसान अपने खेत में धान की रोपनी डर से नहीं कर रहे हैं.
किसान अभिनंदन यादव, पप्पू कुमार, रतन कुमार, रूपेश कुमार, निरंजन यादव ने कहा कि झुके हुए तार व पोल की जानकारी बिजली विभाग को दी जा चुकी है. विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इससे बड़ी हादसा होने की संभावना बनी हुई है. अगर समय रहते इस समस्या का निदान नहीं हुआ, तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.