किऊल जंकशन के क्रू मैनेजमेंट सिस्टम में लगे नवीनतम यंत्र

सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता ने किया मशीन परिचालन का शुभारंभ लखीसराय : दानापुर रेल मंडल अंतर्गत किऊल जंक्शन पर शुक्रवार को क्रू मैनेजमेंट सिस्टम में लगे आधुनिकतम यंत्र के परिचालन की शुरूआत सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता संतोष कुमार ने की. भारतीय रेलवे की क्रू मैनेजमेंट सिस्टम की आधुनिकतम प्रणाली व्यवस्था किये जाने से रनिंग स्टॉफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 2:26 PM
सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता ने किया मशीन परिचालन का शुभारंभ
लखीसराय : दानापुर रेल मंडल अंतर्गत किऊल जंक्शन पर शुक्रवार को क्रू मैनेजमेंट सिस्टम में लगे आधुनिकतम यंत्र के परिचालन की शुरूआत सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता संतोष कुमार ने की. भारतीय रेलवे की क्रू मैनेजमेंट सिस्टम की आधुनिकतम प्रणाली व्यवस्था किये जाने से रनिंग स्टॉफ से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है.इसे किऊल स्थित क्रू लॉबी में लगाया गया है. इस सिस्टम से ट्रेन में ड‍्यूटी करने वाले गार्ड व ड्राइवर आदि रनिंग स्टॉफ पर नजर रखा जा सकता है. साथ ही ऑन ड‍्यूटी, ऑफ ड‍्यूटी, ड‍्यूटी आवर की जानकारी भी इससे मिलेगी. नशा जांच, कोल्ड चेन का प्रभाव आद पर भी नजर रखी जायेगी.
यह आधुनिकतम प्रणाली संरक्षा सुरक्षित करने में पूरी तरह मददगार साबित होगा. रेलवे द्वारा यह यंत्र सभी स्टेशनों के विभिन्न लॉबी में लगाया जा रहा है. इसी के तहत किऊल क्रू लॉबी को भी यह यंत्र उपलब्ध कराया गया. जिसका आज से संचालन कार्य प्रारंभ हो गया है. उद‍्घाटन समारोह के दौरान मंडल क्रू सीएनएस इंचार्ज ब्रजेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर किऊल आरपी सिंह, रेलकर्मी नीरज कुमार, दीपक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version