वांछित चोरों का सरगना गिरफ्तार
मधेपुरा : कुख्यात चोरी के गिरोह के सरगना डोमी यादव उर्फ डोमा उर्फ चंदन यादव को मंगलवार की रात पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर रेप, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन मामले दर्ज है. एसपी विकास कुमार ने बुधवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि चोरी की लगातार […]
मधेपुरा : कुख्यात चोरी के गिरोह के सरगना डोमी यादव उर्फ डोमा उर्फ चंदन यादव को मंगलवार की रात पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर रेप, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन मामले दर्ज है. एसपी विकास कुमार ने बुधवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा इसमें संलिप्त गिरोह का उदभेदन कर गिरफ्तारी हेतु एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
टीम द्वारा मंगलवार की रात विश्वविद्यालय के पास से इस कुख्यात को गिरफ्तार किया गया है. इसकी निशानदेही पर नौलखिया मोहल्ला से प्रदीप यादव के घर से चोरी का सामान जिसमें कंप्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, यूपीएस आदि शामिल है. एसपी ने बताया कि डोमा का आपराधिक इतिहास खासा पुराना है. उस पर आधा दर्जन मामले दर्ज है . एक बार तो उसने पुलिस से हाथ छुड़ा कर भाग गया था. एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी टीम ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार समेत अन्य शामिल थे.