कोसी को 10 नयी सड़कों की सौगात देगी केंद्र सरकार
24 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री मधेपुरा : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार दस नयी सड़कों का सौगात कोसी को देगी. इसके लिए 24 अगस्त को मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. […]
24 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री
मधेपुरा : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार दस नयी सड़कों का सौगात कोसी को देगी. इसके लिए 24 अगस्त को मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के लिए अपनी सहमति दे दी है. सांसद ने कहा कि नवनिर्मित सड़कों के उद्घाटन के साथ गडकरी पांच सड़कों का शिलान्यास करेंगे, जबकि पांच अन्य नयी सड़कों के निर्माण की घोषणा भी करेंगे. सांसद ने कहा कि कोसी के विकास की प्रतिबद्धता उनकी कार्यशैली का हिस्सा है. कोसी से लेकर संसद तक वे बिहार के विकास व बिहारवासियों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं.
इसी का परिणाम है कि केंद्र सरकार ने उनकी मांगों के आधार पर कोसी में राजमार्ग का विस्तार, शिलान्यास व नये एनएच निर्माण की दिशा में पहल कर रही है. नयी सड़कों के निर्माण से कोसी में यातायात के नये युग की शुरुआत होगी. इससे आवागमन में सहूलियत होने के साथ ही रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे. इसका लाभ कोसी वासियों को मिलेगा.