हमेशा यादों में रोशन रहेगा मधेपुरा
डीपीओ स्थापना ने किया प्रभार ग्रहण मधेपुरा : जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल की उपस्थिति में शुक्रवार को डीपीओ स्थापना के पद पर नसीम अहमद ने कार्यभार संभाला. मौके पर प्रभार दे रहे डीपीओ स्थापना शिवशंकर राय ने कहा कि मधेपुरा हमेशा उनकी यादों में रोशन रहेगा. एक शिक्षक के रूप में इसी जिले […]
डीपीओ स्थापना ने किया प्रभार ग्रहण
मधेपुरा : जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल की उपस्थिति में शुक्रवार को डीपीओ स्थापना के पद पर नसीम अहमद ने कार्यभार संभाला. मौके पर प्रभार दे रहे डीपीओ स्थापना शिवशंकर राय ने कहा कि मधेपुरा हमेशा उनकी यादों में रोशन रहेगा. एक शिक्षक के रूप में इसी जिले से अपना कैरियर शुरू किया और मधेपुरा में ही शिक्षा विभाग के उच्च पद पर कार्य करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में आमूलचूल परिवर्तन आयेगा. जिले को एक साथ पांच डीपीओ मिले हैं. इासे कार्यों में गति आयेगी. नये डीपीओ नसीम अहमद ने कहा कि सर्व प्रथम कार्यालय को चुस्त-दुरुस्त किया जायेगा.
इस बाबत शनिवार को सभी कर्मी के साथ बैठक कर कार्य योजना व उसे किस तरह लागू करना है पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को पूरी तरह दुरुस्त करने, विद्यालय का पठन-पाठन का माहौल सुधारने के लिए लगातार निरीक्षण व कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कार्यालय के अनिल कुमार, संजीव कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
शिक्षा विभाग के डीपीओ के बीच विभाग आवंटित
डीइओ ने डीएम मो सोहैल से अनुमोदन प्राप्त कर तत्काल चार डीपीओ के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया गया है. इस बाबत जारी पत्र के अनुसार डीपीओ नसीम अहमद को डीपीओ स्थापना, गिरीश कुमार को डीपीओ , प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान, नारद कुमार द्विवेदी को डीपीओ योजना व लेखा व माध्यमिक शिक्षा, आरएमएसए प्रशिक्षण व साक्षरता तथा कृष्णानंद सादा को डीपीओ, मध्याहृन भोजन योजना की जिम्मेवारी दी गयी है. सभी डीपीओ को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है. विभागीय निदेश का अनुपालन करते हुये डीइओ से सहमति के उपरांत नियमानुसार कार्य का निष्पादन करेंगे.