आयकर टीम ने तीन जगहों पर की छापेमारी
सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार सहित शांतिवन गली में बुधवार को आयकर विभाग की 30 सदस्यीय टीम ने तीन जगहों में छापेमारी की. जानकारी के अनुसार शांतिवन गली स्थित रानी सती ट्रेडर्स, आवास व मुख्य बाजार स्थित किराने के खुदरा दुकान में छापेमारी की. सभी कागजातों की जांच की. छापेमारी के दौरान किसी […]
सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार सहित शांतिवन गली में बुधवार को आयकर विभाग की 30 सदस्यीय टीम ने तीन जगहों में छापेमारी की. जानकारी के अनुसार शांतिवन गली स्थित रानी सती ट्रेडर्स, आवास व मुख्य बाजार स्थित किराने के खुदरा दुकान में छापेमारी की. सभी कागजातों की जांच की. छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति को उनके आवास से न तो बाहर निकलने दिया जा रहा था और न ही किसी का अंदर. वहीं इस दौरान आवास से किसी व्यक्ति को एक बैग लेकर आवास के पिछले रास्ते से निकलते देख आयकर विभाग के अधिकारी ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी जांच की.
छापेमारी सहरसा व पूर्णिया की सम्मिलित टीम के द्वारा किया गया है. वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की बात पूरे क्षेत्र में फैल गयी. इससे व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया. कई दुकानें बंद हो गयी. दिन के 11 बजे छापेमारी के बारे में आयकर अधिकारी कुछ भी बोलने में असमर्थता जाहिर करते हुये बताया कि उनके वरीय पदाधिकारी भागलपुर से आ रहे है उनके दिशा निर्देश पर ही कुछ कहा जा सकता है, जबकि जानकारी देने के दौरान आयकर अधिकारी ने बताया कि अभी सर्वे का काम किया जा रहा है. हालांकि देर शाम तक अधिकारियों के द्वारा ट्रेडर्स के कागजातों की जांच की जा रही थी.