मोटरसाइकिल गिरोह का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे
सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के बाबा मंदिर बाइपास बैरियर के पास से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का एक सदस्य गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बैरियर के पास तीन संदिग्ध लोग खड़े है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुये उक्त स्थल पर पहुंचे, तो पुलिस को देख […]
सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र के बाबा मंदिर बाइपास बैरियर के पास से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का एक सदस्य गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बैरियर के पास तीन संदिग्ध लोग खड़े है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुये उक्त स्थल पर पहुंचे, तो पुलिस को देख दो लोग भाग गये, जबकि एक गम्हरिया थाना के टोका औराही टोला वार्ड संख्या आठ निवासी विवेक कुमार को शक के आधार पर थाना लाया. पूछताछ के दौरान विवेक ने बताया कि वो गत दो-तीन महीनों से पांच अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिल चोरी करता है. सुखासन, सत्तु गली, दुर्गा चैक, मंदिर रोड बरगद पेड़ के पास से सहित अन्य जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उसने बताया कि सत्तु गली में हुई चोरी में उसकी संलिप्ता नहीं थी.
उसके साथी ने चोरी की थी. चोरी की घटना ये लोग नाटकीय तरीके से करते थे, जहां चोरी करते वहां पहले से रेकी करते थे. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दे दिया जाता था और चोरी के बाद उक्त मोटरसाइकिल को टोका जीवछपुर के एक गैरेज के पिछले कमरे में छुपाकर रखा जाता था.
प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी के निशान देही पर दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. एक मोटरसाइकिल सुपौल टाउन थाना व एक स्थानीय थाने में रखा गया है. छापेमारी में एएसआइ अनिल सिंह, संतलाल सिंह आदि मौजूद थे.