बाइक सवार को वाहन ने मारी ठोकर, युवक की मौत
बिहारीगंज : प्रखंड के ग्वालपाड़ा – लक्ष्मीपुर पथ पर बेलाही गांव के पास मोटर साइकिल सवार बंदन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बंदन घर सहसौल सहरसा जिला से पूर्णिया जिला के मललिया गांव ससुराल जा रहा था. इसी क्रम में बेलाही गांव के पास किसी गाड़ी ने धक्का मार […]
बिहारीगंज : प्रखंड के ग्वालपाड़ा – लक्ष्मीपुर पथ पर बेलाही गांव के पास मोटर साइकिल सवार बंदन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बंदन घर सहसौल सहरसा जिला से पूर्णिया जिला के मललिया गांव ससुराल जा रहा था. इसी क्रम में बेलाही गांव के पास किसी गाड़ी ने धक्का मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. मृतक के परिजनों को फोन कर दी गयी है. देर शाम तक उनके परिजन घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे.