चोटीकटवा गिरोह की सदस्य बता महिला की पिटाई
सिंहेश्वर : सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढावे पुल के निकट किशनगंज जिला निवासी 60 वर्षीय शबरून निशा को चोटी कटवा कहकर लोगों ने जमकर पिटाई की. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पास के ही खेत में शबरून बैठी हुई थी. कुछ लोगों की नजर उसपर पड़ी. अनजान महिला को एकाएक लोगों ने देख […]
सिंहेश्वर : सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढावे पुल के निकट किशनगंज जिला निवासी 60 वर्षीय शबरून निशा को चोटी कटवा कहकर लोगों ने जमकर पिटाई की. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पास के ही खेत में शबरून बैठी हुई थी. कुछ लोगों की नजर उसपर पड़ी. अनजान महिला को एकाएक लोगों ने देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया.
शोर होते ही सैकड़ों लोग स्थल पर पहुंच गये और महिला को चोटीकटवा कहकर पीटने लगे. हालांकि महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह भिक्षाटन कर अपना गुजर बसर करती है. कुछ लोगों ने जब उसके झोले की तलाशी ली तो कुछ बर्तन पाया गया. अफवाहों का दौर इतना गर्म था कि कोई भी व्यक्ति किसी पर विश्वास नहीं कर रहा था. महिला रोती रही. लेकिन लोग उसे पीटते रहे. बुद्धिजीवियों के सहयोग से स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गयी. थाना से पहुंचे पदाधिकारियों ने लोगों के चंगुल से उसे छुड़ाकर उसे थाना लेकर आयी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया गया कि उक्त महिला विक्षिप्त है. कुछ दिन पूर्व सबैला में देखा गया था. ग्रामीणों के द्वारा किसी की चोटी नहीं कटी गयी है.