खंड लोक शिक्षा समिति सूर्यगढ़ा की बैठक
Advertisement
बापू आपके द्वार, मोहन से महात्मा कार्यक्रम की समीक्षा
खंड लोक शिक्षा समिति सूर्यगढ़ा की बैठक गांधी की नीति के प्रचार पर दिया गया जोर कजरा : गुरुवार को कजरा मध्य विद्यालय में प्रखंड लोक शिक्षा समिति सूर्यगढ़ा के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव लाल कुमार की अध्यक्षता में सभी टोला सेवकों, शिक्षक, स्वयं सेवकों व प्रेरकों की संयुक्त बैठक आहूत की गयी. बैठक […]
गांधी की नीति के प्रचार पर दिया गया जोर
कजरा : गुरुवार को कजरा मध्य विद्यालय में प्रखंड लोक शिक्षा समिति सूर्यगढ़ा के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव लाल कुमार की अध्यक्षता में सभी टोला सेवकों, शिक्षक, स्वयं सेवकों व प्रेरकों की संयुक्त बैठक आहूत की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि जिला मुख्य समन्वयक सह सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि हलसी के प्रखंड केआरपी राजेंद्र प्रसाद महतो ने अपने संबोधन में वर्तमान अराजक और अशांत विश्व के लिए गांधी की प्रासंगिकता पर बल देते हुए बताया कि गांधी की अहिंसा की नीति से ही विश्व के मानव समुदाय की सुरक्षा की जा सकती है. वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी की मृत्यु नहीं हुई है
और न होगी वे विचार के रूप में हमेशा जीवित रहेंगे. वहीं बैठक में आगामी आठ सितंबर से 15 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय साक्षरता साप्ताहिक कार्यक्रम बापू आपके द्वार मोहन से महात्मा तक के पंपेट कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक का संचालन पिपरिया केआरपी नरेश कुमार के द्वारा की गयी. बैठक में केआरपी प्रतिमा कुमारी, लेखा समन्वयक बबीता कुमारी, प्रेरक बबीता कुमारी, रिमझिम कुमारी, संगीता कुमारी, सेनी कुमारी, इंदु कुमारी, शंकर यादव, रामपुकार पासवान, रमेश कुमार, उमेश दास, टोला सेवक प्रमोद राज, विनोद कुमार, प्रमोद मांझी, शोभा कुमारी, सुधीर कुमार मांझी, मो जमशेर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement