महोत्सव को ले शहर का माहौल भक्तिमय
उत्सव को लेकर पूरे जिले में गणेश की प्रतिमा कई जगहों पर स्थापित की गयी है. मधेपुरा : गणेशोत्सव की धूम पश्चिम भारत से बढ़कर उत्तर भारत तक पहुंच गयी है. कभी महाराष्ट्र में प्रमुख रूप से मनाया जाने वाला त्योहार अब किसी एक इलाके या क्षेत्र का नहीं रहा है. हर कोई गणपति बप्पा […]
उत्सव को लेकर पूरे जिले में गणेश की प्रतिमा कई जगहों पर स्थापित की गयी है.
मधेपुरा : गणेशोत्सव की धूम पश्चिम भारत से बढ़कर उत्तर भारत तक पहुंच गयी है. कभी महाराष्ट्र में प्रमुख रूप से मनाया जाने वाला त्योहार अब किसी एक इलाके या क्षेत्र का नहीं रहा है. हर कोई गणपति बप्पा मोरया बोल रहा है. इस उत्सव को लेकर जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में गणेश की प्रतिमा कई प्रखंड में स्थापित की गयी है.
जिला मुख्यालय के पुरानी कचहरी स्थित मंदिर परिसर में गणेश पूजा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं. संध्या के समय आरती का भव्य आयोजन किया जाता है. इसमें शहर के सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु पहुंचते है और गणेश जी के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना देते है. यहां आरती के बाद प्रसाद का महुत बड़ा महत्व है. लोग बिना प्रसाद के घर नहीं जाते है. वहीं पूजा कमेटी के सदस्यों के द्वारा पुख्त इंतजाम किया गया है. ग
पुरैनी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत गणेशपुर गोठ बस्ती में दो दिवसीय गणेश चतुर्थी मेला का शुभारंभ शनिवार की रात्रि में पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्थानीय समाजसेवी सत्य नारायण मेहता ने फीता काट कर किया.
मौके पर पंचायत के मुखिया मो वाजिद, पंसस जवाहर मेहता, सरपंच पप्पू मिस्त्री सहित युवा नेता विनोद कांबली निषाद ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने विचार रखे. वही मंच संचालन कर रहे पूर्व मुखिया पुष्परंजन कुमार एवं मेला समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार ईलू ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से लगातार गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेला का आयोजन किया जा रहा है और प्रतिमा स्थापित की जा रही है.
अगले वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर उक्त स्थल पर मंदिर निर्माण कर प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पलटू दास को सूनने भारी संख्या मे भीड़ मेले में उमड़ पड़ी थी. मौके पर मेला समिति के सचिव शशि कुमार, जालेशवर मेहता, अरुण दास, चंदन दास, सुनील कुमार आिद थे.