पीड़ितों को जल्द दें मुआवजा : डीएम

मधेपुरा : जिले के सभी 13 प्रखंड़ों में किसानों को हुए फसल क्षति के मामले में रिपोर्ट तैयार कर ससमय मुआवजा प्रदान करना है. इस कार्य में किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ये बातें कला भवन में बाढ़ व बारिश के कारण जिले के किसानों की हुई फसल क्षति की सही आकलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 6:23 AM

मधेपुरा : जिले के सभी 13 प्रखंड़ों में किसानों को हुए फसल क्षति के मामले में रिपोर्ट तैयार कर ससमय मुआवजा प्रदान करना है. इस कार्य में किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ये बातें कला भवन में बाढ़ व बारिश के कारण जिले के किसानों की हुई फसल क्षति की सही आकलन को लेकर आयोजित बैठक व कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम मो सोहैल ने कही. डीएम ने निर्देश दिया कि इस कार्य को छह से 14 सितंबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे उन्होंने कहा कि अगर इस कार्य में किसी तरह की धांधली की शिकायत मिली, तो अविलंब उक्त कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने उपस्थित सभी कार्यपालक सहायकों को भी निर्देश दिया कि किसानों के बैंक संबंधी जानकारी में त्रुटि नहीं होनी चाहिए.

डीएम ने कहा कि अब तक प्राप्त आंकड़े के अनुसार जिले के 155 पंचायत में 19621 हेक्टेयर इलाके में फसलों को बाढ़ या अतिवृष्टि से नुकसान पहुंचा है.
वहीं अब तक जिले में महज 35 हजार 472 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की सही तरीके से जांच कर रिपोर्ट दें. डीएम ने कहा कि आपदा पीड़ितों का राजकोष पर पहला हक होता है. लिहाजा जिले के एक भी किसान जिसकी फसल क्षति हुई है वो इस लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से गलत सूची बनाने वाले या गलत तरीके से लोगों को शामिल करने पर जांचोपरांत कठोर कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा किसानों से आवेदन लेते समय अद्यतन मालगुजारी रसीद, खेत का रकवा, खाता खेसरा सही सही प्राप्त करें. किसानों के खेतों का फोटोग्राफी कर ले, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो. डीएम ने कहा सभी किसान सलाहकार आवेदनों की जांच कर कोडिनेटर व बीएओ को जांच रिर्पोट देंगे, उसके बाद प्रखंड स्तर से जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीएओ, डीएओ व डीसीओ को जांच रिपोर्ट 13 सितंबर तक हर हाल में समर्पित कर दें. ताकि किसानों को ससमय खाते में राशि हस्तांतरित हो सके.
मौके पर डीएओ यदुनंदन प्रसाद यादव, डीसीओ आनंद कुमार, जिला कृषि समन्वयक मिथलेश कुमार क्रांति, जय कुमार ज्योति, श्याम सुंदर दास, मनीष कुमार, यशवंत कुमार, अजीत कुमार समेत सभी किसान सलाहकार व कार्यपालक सहायक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version