BIHAR : पशुओं के मिलने से बिगड़ा माहौल, मधेपुरा में एसडीएम की गाड़ी को नहर में पलटा
मुरलीगंज (मधेपुरा) : मुरलीगंज प्रखंड की सिंगयान पंचायत से होकर गुजरने वाली नहर के साइफन के पास सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने जेबीसी नहर की उपशाखा के पास पशुओं की लाश देखी. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मामले को संभाल लिया़ […]
मुरलीगंज (मधेपुरा) : मुरलीगंज प्रखंड की सिंगयान पंचायत से होकर गुजरने वाली नहर के साइफन के पास सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने जेबीसी नहर की उपशाखा के पास पशुओं की लाश देखी. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मामले को संभाल लिया़
हालांकि, इससे पहले सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया़ लेकिन, इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने एसडीएम की गाड़ी को नहर में ही पलट दिया. स्थिति खराब देख एसडीएम, एएसपी राजेश कुमार और एसडीपीओ वहां से निकल गये. इसके बाद डीएम मोहम्मद सोहैल, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव व मंत्री रमेश ऋषि देव पहुंचे और लोगों को शांत कराया.