22 गिरफ्तार, पांच पुलिसकर्मी घायल
मुरलीगंज (मधेपुरा) : मुरलीगंज शहर में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है. प्रशासन ने सूझ-बूझ व सख्ती से मामले को सलटाने का प्रयास किया, लेकिन बीच-बीच में उपद्रवियों के उत्पात के कारण मंगलवार को भी परेशानी बनी रही. स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाज के अमनपसंद लोगों ने शांति बनाये रखने […]
मुरलीगंज (मधेपुरा) : मुरलीगंज शहर में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है. प्रशासन ने सूझ-बूझ व सख्ती से मामले को सलटाने का प्रयास किया, लेकिन बीच-बीच में उपद्रवियों के उत्पात के कारण मंगलवार को भी परेशानी बनी रही. स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाज के अमनपसंद लोगों ने शांति बनाये रखने की अपील की और लोगों को समझाने का भी प्रयास किया. नहर में अवशेष मिलने से शुरू हुआ मामला मंगलवार को भी तनाव का कारण बना रहा.
उपद्रवियों के जद में जहां पुलिसकर्मी समेत मीडिया के वाहन भी रहे, वहीं पुलिस की कार्रवाई में उपद्रवी दुबकने को मजबूर हुए. माहौल बिगड़ते देख दस चक्र हवाई फायर के अलावा अश्रु गैस के गोले दागे गये. सुबह दस बजे से तीन बजे तक रह-रह कर पुलिस और उपद्रवियों के बीच भिड़ंत होती रही. पुलिस ने अब तक 22 लोगों को हिरासत में लिया है. दंगा नियंत्रण बल समेत पुलिस व अधिकारी मुरलीगंज में कैंप कर रहे हैं. पांच पुलिसकर्मी भी पथराव की वजह से घायल हुए है. मुरलीगंज में धारा 144 लागू कर दिया गया है