नफरत की राजनीति करने वालों का होगा बुरा अंजाम

मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या भाजपा के साथ केवल इसलिए गये कि महागठबंधन की सरकार में दंगाईयों पर पाबंदी उन्हें हजम नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब युवाओं के साथ किये रोजगार के वादे पूरे नहीं कर सकी है. जनता के बीच किये विकास के वादे पर फेल हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 3:42 AM

मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या भाजपा के साथ केवल इसलिए गये कि महागठबंधन की सरकार में दंगाईयों पर पाबंदी उन्हें हजम नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब युवाओं के साथ किये रोजगार के वादे पूरे नहीं कर सकी है. जनता के बीच किये विकास के वादे पर फेल हो गयी है, तो अपने असली रंग पर आ गयी है. तेजस्वी यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि नफरत की राजनीति करने वालों का अंजाम बहुत बुरा होगा. ऐसे तत्वों की पहचान कर जनता उन्हें सबक सिखायेगी.

आखिरकार जब इंसान नहीं रहेगा तो मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च में पूजा कौन करेगा. इसलिए सबसे पहले इंसान और इंसानियत को बचाने की जरूरत है. भाजपा भगाओ रैली के दौरान मंच से उत्तर प्रदेश से आये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तो खुल कर कह दिया था कि आरएसएस एवं बीजेपी श्रीराम सेना इस तरह गंदा खेल खेलती है. उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो दोषी बख्से नहीं जाये और निर्दोष पर सजा ना हो.

Next Article

Exit mobile version