चार निर्दलीय सहित आधा दर्जन प्रत्याशियों ने भरा परचा

अंतिम दिन झारखंड मुक्ति मोरचा व जय महाभारत पार्टी के अलावे चार निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा परचा मधेपुरा : मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को छह प्रत्याशियों ने जिला निर्वाची सह जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. जिसमें झारखंड मुक्ति मोरचा व जय महाभारत पार्टी के अलावे चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 4:44 AM

अंतिम दिन झारखंड मुक्ति मोरचा व जय महाभारत पार्टी के अलावे चार निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा परचा

मधेपुरा : मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को छह प्रत्याशियों ने जिला निर्वाची सह जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. जिसमें झारखंड मुक्ति मोरचा व जय महाभारत पार्टी के अलावे चार निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है. इससे पहले मधेपुरा से दस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था.

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से अंतिम दिन प्रत्याशियों की संख्या 16 हो गयी. बुधवार को झारखंड मुक्ति मोरचा के प्रत्याशी देव कृष्ण यादव, जय महाभारत पाटी के सजन कुमार झा ने नामांकन दाखिल किया. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रसन्न कुमार, मीणा देवी, देव कुमार रजक एवं ब्रदी शर्मा ने परचा दाखिल किया. इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, बसपा के बंटी कुमार, राजद प्रत्याशी पप्पू यादव, भाजपा के विजय कुशवाहा, आप प्रत्याशी अनवर आलम, शिवसेना प्रत्याशी प्रवीण आनंद, भारत विकास मोरचा के भीखा पासवान, बहुजन मुक्ति पाटी के प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव, पीस पाटी के मो अरशद हुसैन एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजो साह ने नामांकन दाखिल किया था.

Next Article

Exit mobile version