महादलित टोला पर रखें निगाह : एसपी
मधेपुरा : सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र के महादलित मुहल्लों, मलिन बस्तियों पर विशेष निगाह रखें. महादलित मुहल्लों के मतदाताओं को अपना मोबाइल नंबर और थाना का टेलीफोन नंबर उपलब्ध करवा दें. अगर असामाजिक तत्व मतदाताओं को भयाक्रांत करने या प्रलोभन देने की कोशिश करे तो मतदाता निर्भीक होकर इसकी सूचना थाना को तुरंत दें. […]
मधेपुरा : सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र के महादलित मुहल्लों, मलिन बस्तियों पर विशेष निगाह रखें. महादलित मुहल्लों के मतदाताओं को अपना मोबाइल नंबर और थाना का टेलीफोन नंबर उपलब्ध करवा दें. अगर असामाजिक तत्व मतदाताओं को भयाक्रांत करने या प्रलोभन देने की कोशिश करे तो मतदाता निर्भीक होकर इसकी सूचना थाना को तुरंत दें. बुधवार को अपराध गोष्ठी के दौरान जिले के पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह ने उपरोक्त आदेश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया.
समाहरणालय स्थित अपने वेश्म में आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने सभी थानों के रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न थाने में हुए कार्रवाई की अद्यतन जानकारी ली. इस दौरान एसपी ने जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को सीमा क्षेत्रों में विशेष निगाह रखने का आदेश दिया. एसपी ने कहा कि पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान बेवजह हंगामा करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ पुलिस सख्ती से निबटेगी. एसपी ने कहा कि अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा. बैठक में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को मुस्तैदी के साथ वाहन चेंकिग अभियान चलाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अपने थाना क्षेत्रों के सभी बैंकों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायें और बड़ी रकम के लेन देन पर भी चौकस रहें. बैठक में सदर डीएसपी कैलाश प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी योगेंद्र प्रसाद सिंह, सदर इंस्पेक्टर ब्रजनंदन मेहता, थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, मुकेश कुमार मुकेश, एकरार अहमद खां, उमेश पासवान, अमित कुमार, महिला थानाध्यक्ष प्रमीला कुमारी, आरसी उपाध्याय, अनंत कुमार आदि मौजूद थे.