दिघिया से एनडीआरएफ ने बरामद किया शव
बोरे में बंद मिली महिला की लाश पिपरा : थाना क्षेत्र के रतौली पंचायत के ललमिनियां से जोल्हनिया जाने वाली सड़क में पुल के नीचे बोरे में बंद एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. लाश किसकी है और यहां क्यों फेंका है इसका खुलासा नहीं हो […]
बोरे में बंद मिली महिला की लाश
पिपरा : थाना क्षेत्र के रतौली पंचायत के ललमिनियां से जोल्हनिया जाने वाली सड़क में पुल के नीचे बोरे में बंद एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. लाश किसकी है और यहां क्यों फेंका है इसका खुलासा नहीं हो सका है. मछुआरों और आसपास के लोगों ने देखा कि पुल के नीचे बोरे में कुछ रखा हुआ है. तुरंत ही इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किसी ने महिला की हत्या कर शव को बोरे में डाल कर पुल के नीचे फेंक दिया है. घटना से आसपास के लोग आतंकित हैं. हत्या कैसे की गयी और इसकी क्या वजह है यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पायेगा.
हालांकि थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि महिला के चेहरा और गर्दन फुला हुआ है. इसके अलावा शरीर के अन्य जगहों पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं दिख रहे हैं. बताया गया कि शव को देखने से करीब दो दिन पूर्व इसकी हत्या होने की संभावना लगती है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अन्य जगह इसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. फिलहाल कयासों का बाजार गर्म है. मंगलवार को पिपरा पुलिस को सूचना मिली कि ललमिनियां पुल के नीचे एक लाश है. पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में ले लिया है. अनुमान के मुताबिक महिला की उम्र लगभग 20 वर्ष बतायी जाती है. थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.