विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
झाझा : पुलिस अनुमंडलाधिकारी भास्कर रंजन के नेतृत्व व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान के देखरेख गुरुवार को फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर चौक, गांधी चौक, बजरंग चौक, बस स्टैंड समेत खलासी मुहल्ला व शहर स्थित सभी दुर्गा मंदिर होकर गुजरा. रेलवे इंस्टिट्यूट, […]
झाझा : पुलिस अनुमंडलाधिकारी भास्कर रंजन के नेतृत्व व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान के देखरेख गुरुवार को फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर चौक, गांधी चौक, बजरंग चौक, बस स्टैंड समेत खलासी मुहल्ला व शहर स्थित सभी दुर्गा मंदिर होकर गुजरा. रेलवे इंस्टिट्यूट, बंगाली दुर्गा, स्टेशन चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा के अलावा प्रखंड क्षेत्र के करहरा, नागी डैम, बोड़वा, केशोपुर समेत अन्य जगहों पर पैदल फ्लैग मार्च किया.
वहीं प्रखंड क्षेत्र में दोपहिया व चार पहिया वाहनों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ भाष्कर रंजन ने बताया कि नगर व प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा स्थलों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. सभी पूजा समिति सदस्यों को लाइसेंस दिया गया है. यदि कोई पूजा समिति के लोग लाइसेंस नहीं लेते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया किसी भी हाल में 30 सितंबर की रात नौ बजे तक मूर्ति का विसर्जन कर दें.
एसडीपीओ ने बताया कि सभी पूजा समिति सदस्यों को अधिक संख्या में कार्यकर्ता रखने के साथ सीसीटीवी भी लगाने को कहा गया है, ताकि शांति बनी रहे. फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष सिधेश्वर, सोनो थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआइ उमाकान्त, सुमंत चौधरी, एसटीएफ व पुलिस बल मौजूद थे.