बिहार : दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी में एक की मौत
मधेपुरा :बिहार में मधेपुरा जिले के रतवारा पुलिस चौकी अंतर्गत कतसिया गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों द्वाराशनिवार देर रात हुई गोलीबारी में एक लड़के की घटनास्थल पर मौत हो गयी. रतवारा पुलिस चौकी के प्रभारी महेश पासवान ने बताया कि कल देर रात दो बजे हुई […]
मधेपुरा :बिहार में मधेपुरा जिले के रतवारा पुलिस चौकी अंतर्गत कतसिया गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों द्वाराशनिवार देर रात हुई गोलीबारी में एक लड़के की घटनास्थल पर मौत हो गयी. रतवारा पुलिस चौकी के प्रभारी महेश पासवान ने बताया कि कल देर रात दो बजे हुई इस घटना में चंदन कुमार (15) की मौत हो गयी.
महेश पासवान ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मधेपुरा सदर अस्तपाल भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन की अनुमति के बगैर किया गया था. उन्होंने बताया कि 5-6 असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम में बैठने की जगह नहीं मिलने पर वहां गोलीबारी कर दी. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गये. पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें… बिहार : सीवान में राजद नेता की हत्या के अारोपी राजा खान को भीड़ ने पीट-पीटकर मारा डाला