पुरैनी : निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के आह्वान पर निषाद नगर बघरा में सरपंच प्रतिनिधि पोलेंद्र सिंह निषाद की अध्यक्षता में निषाद समाज की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा स्तर से पंचायत स्तर तक संगठन बनाने पर विचार – विमर्श किया गया. साथ ही निषाद समाज के वर्तमान दशा व दिशा पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ-साथ निषादों की शैक्षणिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. बैठक में जिला व पंचायत स्तर पर संगठन के कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर मौजूद निषाद विकास संघ के कोसी संगठन प्रभारी सह मधेपुरा जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव कुमार सहनी ने कहा कि जब हम संगठित होंगे तभी हम हक हुकुक की लड़ाई लड़ पायेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हमारे समाज का बच्चे शिक्षित नहीं होंगे. तब तक हमारे समाज का विकास संभव नहीं है.
निषादों को अनावश्यक कलह से इसके लिए शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है. पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय सहनी ने समाज में शिक्षा व एकजुटता पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया. अभी से ही 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दे. मौके पर कोसी प्रभारी व प्रदेश सचिव मधुकर निषाद, प्रदेश नेता वीर चंद्र पटेल निषाद, डा शिवनारायण सिंह, लखींद्र कुमार सिंह, सदानंद सिंह, विवेकानंद सिंह, पवन सिंह आदि मौजूद थे.