शराब बरामद, चार गिरफ्तार

मधेपुरा : शुक्रवार की रात डीएम के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में सादे वेश में उत्पाद टीम ने रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी की. इस दौरान भीरखी वार्ड 22 में सदानंद यादव के घर के पीछे झारखंड निर्मित मसालेदार शराब का 29 पाउच बोरे में बरामद हुआ. मौके पर सदानंद यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 3:13 AM
मधेपुरा : शुक्रवार की रात डीएम के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में सादे वेश में उत्पाद टीम ने रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी की. इस दौरान भीरखी वार्ड 22 में सदानंद यादव के घर के पीछे झारखंड निर्मित मसालेदार शराब का 29 पाउच बोरे में बरामद हुआ. मौके पर सदानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर मवेशी अस्पताल रोड में सदर थाना पुलिस के साथ छापेमारी की गयी, तो दीप नारायण यादव को गिरफ्तार किया गया.
वहां दो अंग्रेजी शराब आरएस की खाली बोतल बरामद हुई. दोनों गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जा रहा है. उत्पाद टीम में निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र, अनि राजेंद्र प्रसाद, सुरेश पासवान एवं सैफ व होम गार्ड के जवान शामिल थे. वहीं जिला मुख्यालय के मवेशी अस्पताल के समीप एक युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई.
गिरफ्तार युवक भैरोपट्टी निवासी दीप नारायण यादव बताया गया है. शनिवार को शहर के मुख्य बाजार के समीप संतोष महतो को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच किया तो शराब पीने की पुष्टि हुई. सभी आरोपित को मद्य-निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version