एक ही शिक्षिका थी मौजूद, नहीं थे बच्चे

सीओ ने किया स्केल और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण शंकरपुर : शनिवार को बेहरारी पंचायत के गुहिया टोला डायरिया पीड़ित परिवार के यहां निरीक्षण के बाद गुहिया टोला में ही संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 70 और प्राथमिक विद्यालय गुहिया टोला के जांच ग्रामीणों के कहने पर अंचलाधिकारी ज्ञानप्रकाश सेराफीम ने किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 3:14 AM

सीओ ने किया स्केल और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

शंकरपुर : शनिवार को बेहरारी पंचायत के गुहिया टोला डायरिया पीड़ित परिवार के यहां निरीक्षण के बाद गुहिया टोला में ही संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 70 और प्राथमिक विद्यालय गुहिया टोला के जांच ग्रामीणों के कहने पर अंचलाधिकारी ज्ञानप्रकाश सेराफीम ने किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय गुहिया टोला में 11:30 बजे तक एक भी छात्र छात्राएं उपस्थित नहीं थी. मात्र एक शिक्षिका विद्यालय में बैठी हुई थी. जब सीओ के द्वारा उक्त शिक्षिका से नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम मनसा कुमारी बताया और विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थापित होने की बात बतायी. जब एक शिक्षक के बारे में पूछा गया,
तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जबकि उक्त विद्यालय में सैकड़ों वर्ग एक से पांच तक में बच्चे नामांकित हैं. वही 11:45 बजे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 70 का निरीक्षण किया गया तो मात्र 11 बच्चे उपस्थित मिले. बच्चे के लिए मिलने वाले भोजन भी बंद पाया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त अनियमितता से जिले के अधिकारी को अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version