दिव्यांग अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला
हत्या की आशंका मुरलीगंज थाना अंतर्गत भतखोरा गांव की घटना जीतापुर (मधेपुरा) : मुरलीगंज थाना अंतर्गत भतखोरा गांव के वार्ड नंबर दो निवासी किशोर ऋषिदेव (35) का शव भतखोरा बहियार से शीशम के पेड़ से लटका मिला. इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी और लोगों की भीड़ देखने के लिए जमा हो गयी. शव […]
हत्या की आशंका
मुरलीगंज थाना अंतर्गत भतखोरा गांव की घटना
जीतापुर (मधेपुरा) : मुरलीगंज थाना अंतर्गत भतखोरा गांव के वार्ड नंबर दो निवासी किशोर ऋषिदेव (35) का शव भतखोरा बहियार से शीशम के पेड़ से लटका मिला. इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी और लोगों की भीड़ देखने के लिए जमा हो गयी. शव की पहचान उपेंद्र ऋषिदेव के दूसरे पुत्र के रूप में की गयी. पांच घंटे देर से पहुंची पुलिस प्रशासन ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.
मृतक की पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि पति किशोर रात में खाना खाने के बाद मचान पर सो गये. सुबह तीन बजे के लगभग जब देखने आये, तो मचान पर नहीं थे. यह सोचा कि शौच के लिए बाहर गये हैं, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने पर खोजबीन प्रारंभ किया गया. तब जाकर पता लगा कि उपेंद्र बहियार में शीशम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी.
उपेंद्र की पत्नी ने बतायी कि हमलोगों का किसी से झगड़ा नहीं हुआ है. अब किन परिस्थिति में उनकी मौत हुई है समझ में नहीं आ रहा है. रो – रो कर कह रही थी अब कैना दोनों बच्चे के लालन पालन हेते हो बाप. लोगों के चर्चाओं का दौर जारी है कोई कहते है
आखिर इतनी दूर बहियार में वो कैसे चले गये. लगता है कोई साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. एक तो दिव्यांग दूसरा किलोमीटर अंदर बहियार जा कर फंदे लगाना, दूसरा जबकि रास्ते में किचड़ था फिर भी मृतक का किचड़ न कपड़े में लगना न शारीर पर निशान. यह तो प्रशासन की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. थाना प्रभारी बीडी पंडित ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा.