डायरिया से दो की मौत

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र की बेहरारी पंचायत के वार्ड नंबर तीन व दो डायरिया से एक-एक की मौत हो गयी. इस कारण गांव में भय का माहौल व्याप्त है. डायरिया की वजह से जहां शनिवार को भरोसी सरदार के एक वर्षीय बच्चा डोमी का मौत हो गयी. वही रविवार की रात्रि में बेहरारी वार्ड नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 12:23 PM
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र की बेहरारी पंचायत के वार्ड नंबर तीन व दो डायरिया से एक-एक की मौत हो गयी. इस कारण गांव में भय का माहौल व्याप्त है.
डायरिया की वजह से जहां शनिवार को भरोसी सरदार के एक वर्षीय बच्चा डोमी का मौत हो गयी. वही रविवार की रात्रि में बेहरारी वार्ड नंबर दो के भूषण यादव के 20 वर्षीया पुत्री अप्साना कुमारी की मौत हो गयी. घटना की सूचना लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को दी. सूचना उपरांत डा सतीश कुमार ने मेडिकल टीम के साथ बेहरारी गांव पहुचकर जांच पड़ताल शुरू किया, तो कई व्यक्ति डायरिया से पीड़ित मिले, जिसका प्राथमिक स्तर पर उपचार किया गया. सूचना पर मेडिकल टीम गिद्धा पहुंचे.
मेडिकल टीम पहुंची
सोमवार को डायरिया से एक 20 वर्षीय युवती के मौत के बाद दो मेडिकल टीम गिद्धा व बेहरारी पहुंची. डायरिया पीड़ित का इलाज शुरू किया, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में नहीं है. इस वजह से अब आसपास के गांव के लोगों में दहशत है.
लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में जब तक डायरिया पर रोक थाम नहीं हो जाता है. तब तक निर्मित रूप से मेडिकल टीम को कैंप करना चाहिए. मौके पर डा सतीश कुमार, डा विनायक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रमोद कुमार, अएमटी राजेश कुमार, राघवेंद्र कुमार, एएनएम तनूजा कुमारी, मंजू कुमारी दीपक कुमार, भानु यादव मुस्तैद थे.

Next Article

Exit mobile version