अधेड़ महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दो गिरफ्तार

मुरलीगंज : थाना अंतर्गत भतखोड़ा के पास रविवार एक ऑटो चालक व सहयोगी को बीती रात एक अधेड़ महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना को दिये आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार की संध्या वह सब्जी बेचकर बेलारी चौक से ऑटो पकड़ कर लौट रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 12:24 PM
मुरलीगंज : थाना अंतर्गत भतखोड़ा के पास रविवार एक ऑटो चालक व सहयोगी को बीती रात एक अधेड़ महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
थाना को दिये आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार की संध्या वह सब्जी बेचकर बेलारी चौक से ऑटो पकड़ कर लौट रही थी. इस दौरान ऑटो चालक व उसके सहयोगी अभद्र व्यवहार करने लगा. जब महिला उसे अभद्र व्यवहार करने से मना किया, तो दोनों ने महिला को धमकी देने लगा. हल्ला करने पर लोगों हुआ जुटे. घटना की सूचना मुरलीगंज थाने को दी.
लोगों ने चालक व उसके सहयोगी को पुलिस को हवाले कर दिया. पूछताछ में एक ने अपना नाम किशोर राम पिता महेंद्र राम घर भतखोड़ा सोनवर्षा टोला वार्ड नंबर आठ तथा दूसरे ने अपना नाम मिथिलेश राम पिता योगेंद्र राम भतखोड़ा सोनबरसा टोला वार्ड नंबर आठ बताया. थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन व बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों नामजद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version