सड़क किनारे तीन लोग मिले बेहोश

मधेपुरा : भर्राही ओपी क्षेत्र के राजपुर पेट्रोल पंप के आगे सड़क किनारे सोमवार को ट्रक मालिक, चालक व खलासी बेहोशी हालत में मिला, जिसे देखते ग्रामीणों ने भर्राही ओपी अध्यक्ष को सूचना दी. मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 4:21 AM

मधेपुरा : भर्राही ओपी क्षेत्र के राजपुर पेट्रोल पंप के आगे सड़क किनारे सोमवार को ट्रक मालिक, चालक व खलासी बेहोशी हालत में मिला, जिसे देखते ग्रामीणों ने भर्राही ओपी अध्यक्ष को सूचना दी. मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

भर्राही थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक मालिक अब्दुल गफार, चालक जीतेंद्र यादव व खलासी अफरत अली नासिक से प्याज लोड कर दरभंगा के व्यवसायी राम कुमार के गद्दी पर खाली करने जा रहा था. दरभंगा के व्यवसाय ने अब्दुल गफार से कहा कि सहरसा के व्यवसायी अर्जुन भगत के गद्दी में खाली कर अतिरिक्त किराया लेने की बात कही. ट्रक मालिक दरभंगा के व्यवसायी की बात मानकर सहरसा आ गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सहरसा में प्याज से लदे ट्रक को खाली कर सहरसा स्थित होटल संगम बिहार के बगल में ट्रक को खड़ा कर दिया

और किराये लेने अर्जुन भगत के पास चले गये. एक लाख किराया लेकर आ रहा था, तो रास्ते में मोटर साइकिल सवार ने चालक से बात की. गोरखपुर का भाड़ा लेने चालक व मालिक राजी हो गये और बाइक सवार ने अपने घर पर तीनों लोगों को खाना खिलाया. खाना खाने के बाद ही तीनों लोगों के सिर में चक्कर आने लगा.

Next Article

Exit mobile version