कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बच्चों व अभिभावकों ने किया हंगामा

मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में स्थित चंद्रमणि कन्या मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राओं व अभिभावकों ने कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की गोल बाजार शाखा पहुंचकर हंगामा किया. बच्चों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से पैसे उनके खाते में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं आयी है. अभिभावकों में बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 2:07 PM
मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में स्थित चंद्रमणि कन्या मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राओं व अभिभावकों ने कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की गोल बाजार शाखा पहुंचकर हंगामा किया. बच्चों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से पैसे उनके खाते में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं आयी है.
अभिभावकों में बैंक पहुंचकर बैंक मैनेजर पर गबन का आरोप लगाया. वार्ड पार्षद दिनेश मिश्रा ने लोगों को समझाया. आश्वासन के बाद अभिभावक हुए शांत
बैंक मैनेजर द्वारा बुधवार तक सभी बच्चों के खातों में आये हुये पैसे भेज देने की बात पर मामला शांत हुआ. अभिभावक ने कहा कि अब वे लोग इस बैंक से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करेंगे.
कहते हैं बीइओ. बीइओ रामगुलाम गुप्ता ने बताया कि अगर अभिभावक विद्यालय प्रधान द्वारा अनुशंसित आवेदन हमें प्राप्त होता है,तो कार्रवाई की जायेगी.
कहते है बैंक मैनेजर. कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मैनेजर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि स्कूल द्वारा उन्हें 18-05-2017 को ही एडवाइस मिल गया था, लेकिन हमारे बैंक में स्थिति यह है कि सिर्फ दो बैंक कर्मियों के सहारे बैंक का कार्य चल रहा है. एक अहम दूसरा कैश काउंटर पर रहते हैं, तो हमें ऋण वसूली के साथ-साथ बहुत सारे कामों को देखना पड़ता है.
कैश काउंटर से छह बजे के बाद निकलने वाले कर्मचारी किस तरह का काम कर पायेंगे. इसके कारण की अब तक बच्चों के खातों में पैसे का हस्तांतरण नहीं हो पाया है. हमने वरीय पदाधिकारी हो को बैंक के हालात के विषय में बताया है.

Next Article

Exit mobile version