Advertisement
दस केंद्रों पर आज होगी सिपाही भर्ती की परीक्षा
प्रशासनिक तैयारी पूरी मधेपुरा : जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा के लिए मधेपुरा में सात उदाकिशुनगंज में दो व मुरलीगंज में एक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्वक परीक्षा […]
प्रशासनिक तैयारी पूरी
मधेपुरा : जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा के लिए मधेपुरा में सात उदाकिशुनगंज में दो व मुरलीगंज में एक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने को लेकर डीएम मो सोहैल व एसपी विकास कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी संयुक्त आदेश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस बल के जवानों को लगाया गया है.
13 हजार परीक्षार्थी लेंगे भाग: रविवार को 84 सौ परीक्षार्थी व 22 अक्तूबर को 54 सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 22 को सिर्फ चार केंद्रों पर परीक्षा होगी. दिये गये निर्देश के अनुसार परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के अलावा अपना एक वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.
दो पालियों की परीक्षा के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे. परीक्षा की निगरानी विडियोग्राफी से करायी जायेगी. इधर, रविवार को होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू किया गया है. केंद्र पर परीक्षार्थी, केंद्राधीक्षक, वीक्षक व प्रतिनियुक्त अधिकारी, पुलिस बल के अलावा अन्य किसी के प्रवेश पर रोक लगी रहेगी. मोबाइल के अलावा अन्य इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण को अंदर नही ले जाने दिया जायेगा. हर जगह परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में संपन्न होगा. बताया गया कि परीक्षा प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से चार बजे तक संपन्न हो जोगा.
डीएम ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा अवधि में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नही रखेंगे. ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र बल, पुलिस पदाधिकारी को छोड़कर कोई अन्य अन्य व्यक्ति घातक हथियार, अस्त्र शस्त्र अपने पास नहीं रख सकते है.
इधर, बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर मुरलीगंज के बीएल उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सहायक केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर 1968 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement