बदहाल स्वास्थ्य विभाग, एक शोकॉज व मामला फाइलों में हो जाता है बंद
Advertisement
फर्जी क्लिनिक संचालित कर मौत बांट रहे फर्जी डॉक्टर
बदहाल स्वास्थ्य विभाग, एक शोकॉज व मामला फाइलों में हो जाता है बंद अबतक नहीं हुई नीतु सेवा सदन की जांच मामले को तुल पकड़ते देख बंद पड़ा है क्लिनिक, स्पष्टीकरण बनकर पीएचसी में तैयार, थाना में पड़ा है आवेदन पुरैनी : पुरैनी में इनदिनों करीब कुछ माह से नीतु सेवा सदन के नाम से […]
अबतक नहीं हुई नीतु सेवा सदन की जांच
मामले को तुल पकड़ते देख बंद पड़ा है क्लिनिक, स्पष्टीकरण बनकर पीएचसी में तैयार, थाना में पड़ा है आवेदन
पुरैनी : पुरैनी में इनदिनों करीब कुछ माह से नीतु सेवा सदन के नाम से एक क्लिनिक संचालित है ,जहां अबतक सैकड़ों विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन को अंजाम दिया चुका है. उक्त क्लिनिक में जहां प्रसव के साथ-साथ ऑपरेशन किया जा रहा है. डॉक्टर के फर्जीबाड़े का यह एक पुख्ता प्रमाण है की नीतु सेवा सदन में अबतक जितना भी मरीजों का ऑपरेशन हुआ उन्हें न तो पुरजा दिया जाता है और न ही दवाई का वाउचर. सब मौखिक यहां तक की दवाई भी स्वयं नीतु सेवा सदन के द्वारा ही दिया जाता है.
पुरैनी के डुमरैल निवासी मनोज राम की पत्नी किरण देवी का ऑपरेशन भी उक्त क्लिनिक में हुआ और जब ऑपरेशन के उपरांत मरीज की हालत गंभीर हो गयी, तो डाॅक्टर ने जहां उसे डरा धमका कर भगा दिया. वहीं अब जब पीड़िता के पति ने थाना, पीएचसी में लिखित आवेदन देकर उक्त फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, तो डॉक्टर द्वारा यह बयान जारी किया गया कि उक्त मरीज का इलाज ही उसके क्लिनिक में नहीं हुआ है. जबकि मनोज राम की पत्नी किरण देवी फिलहाल मरनासन्न अवस्था में अपने घर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है. वहीं डॉक्टर के बयान से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है.
वहीं अबतक किसी तरह का कार्रवाई नहीं किये जाने पर स्वास्थ्य महकमा सहित प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है. नीतु सेवा सदन की फर्जी डॉक्टर नीतु मिश्रा द्वारा दिये गये बयान में यह कहा गया कि उक्त मरीज का इलाज उसके क्लिनिक में नहीं हुआ है, तो अब यहां यह सवाल खड़ा होता है कि डॉक्टर नीतु मिश्रा व प्रियांशु माला का बडे-बड़े डिग्री लिखे साइन बोर्ड और कई स्टाफ भी उक्त क्लिनिक में कार्य करते देखे जाते थे और मरीजों का तांता लगा रहता था इतना कुछ मामले के प्रकाश में आने के बाद आखिर कहां चल गया. पीएचसी में मनोज राम के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जारी स्पष्टीकरण बनकर पीएचसी में पड़ा है प्रभारी विनीत भारती से पूछे जाने पर बताया गया कि क्लिनिक बंद है और डॉक्टर का अता-पता
नहीं है.
निजी क्लिनिक के संचालन में बेकबॉन का काम कर ही आशा. निजी नर्सिंग होम के संचालन में महिला मरीज को यहां अधिक से अधिक संख्या में कैसे लाया जाये, तो इसके लिये सरल व सही उदाहरण पीएचसी में कार्यरत आशा होती है. जिसकी पहुंच गर्भवती महिलाओं तक होती है. सरकार और सिस्टम को ठेंगा दिखाकर ये आशा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ की बात कहकर निजी क्लिनिक भेजती है. इसके पीछे उन्हें मोटी कमीशन मिलती है. पुरैनी के नीतु सेवा सदन मामले में पीड़िता के पति द्वारा आशा पर आरोप लगाया गया है की वो आशा के बहकावे में ही आकर अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर नीतु सेवा सदन गये थे, जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया और मरीज फिलहाल मौत से जूझ रही है.
इन 49 नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी को मिला था पंजीयन
टाउन लेब, पोस्ट ऑफिस रोड सिंहेश्वर, पार्वती लेब, शांतिवन गली सिंहश्वर,मधेपुरा लेब, मेन रोड मधेपुरा, बायो लेब, बीपी मंडल पथ मधेपुरा, माइक्रो लेब, बीपी मंडल पथ मधेपुरा, डे केयर सेंटर, कर्पूरी चौक मधेपुरा, मणिराज रासबिहारी नगर वार्ड नंबर 18 मधेपुरा, प्रज्ञा नसिंग होम, जयपालपट्टी चौक वार्ड नंबर 18 मधेपुरा, डाॅ सरोज सिंह क्लिनिक, स्टेशन रोड मधेपुरा, आनंद हॉस्पिटल, आजाद नगर, मधेपुरा, मां नीलम पैथोलॉजी, बीपी मंडल चौक मधेपुरा, ऑर्थो केयर एंड रिहेब्लीटेशन क्लिनिक, बीपी मंडल पथ मधेपुरा, ओम
डायगनोस्टिक सेंटर, पानी टंकी चौक मधेपुरा,यदुवंशी जांच घर, कॉलेज चौक मधेपुरा, दिव्या पैथोलॉजी, बिहारीगंज, विनित नसिंह होम,
बीपी मंडल चौक मधेपुरा,उजाला नसिंह होम, जयपालपट्टी चौक मधेपुरा, मां लक्ष्मी नरसिंह होम, सहरसा रोड नवटोलिया मधेपुरा, डाॅ एसएन यादव क्लिनिक, कर्पूरी चौक मधेपुरा, सौरभ क्लिनिक, बेलारी चोक कुमारखंड मधेपुरा, द्रुवित हॉस्पिटल, बस स्टेंड मधेपुरा, बालेश्वर पार्वती ऑर्थो एंड ट्रोमा सेंटर, कर्पूरी चौक मधेपुरा, डाॅ यूएस भगत क्लिनिक, मेन रोड मधेपुरा, चाइल्ड केयर क्लिनिक, नियर पूर्णिया गोला,सबरी सेफा केंद्र, बस स्टेंड मधेपुरा, रंजन डायगनोस्टिक सेंटर एंड हॉस्पिटल, पुरैनी बाजार मधेपुरा, सतीस मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, राजा नगर सधुवा पथ मधेपुरा, राना क्लिनिक डा, सिंहश्वर रोड मधेपुरा, सदानंद डेंटल क्लिनिक, बस स्टेंड मधेपुरा, अनुपम क्लिनिक, मेन रोड मधेपुरा, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल,
कर्पूरी चौक मधेपुरा, मां गहिल डेंटल केयर सेंटर, सांसद मार्ग मधेपुरा, देव हॉस्पिटल एंड नरसिंह सर्विस, कर्पूरी चौक मधेपुरा,कृष्णा लेब, कर्पूरी चौक मधेपुरा,महर्षि मेंहि चिकित्सा सेवा केंद्र, थाना चौक मधेपुरा, सीटी लेब, कुमारखंड मधेपुरा, श्री बालाजी नरसिंह होम, सिंहेश्वर मधेपुरा, जनता हेल्थ केयर इंस्टीट्यूमट, आदित्य आयोग संस्थान मधेपुरा, मधेपुरा, अमन पौली क्लिनिक, बस स्टेंड मधेपुरा, कोसमो ऑरो डेंटल क्लिनिक, जयपालपट्टी चौक मधेपुरा, आरएमएस डायगनोस्टिक, मधेपुरा क्रीस्चन हॉस्पिटल, मधेपुरा क्रीस्चन हॉस्पिटल सोसायटी, भिरखी मधेपुरा, लेट मनबोध सिंह, राजकिशोर सिंह हॉस्पीटल द लाइफ केयर हॉस्पिटल, सत्यभामा प्लाजा पूर्वी बाइपास रोड मधेपुरा, राजा क्लिनिक , हिरोलवा शंकरपुर मधेपुरा.
राधा स्वामी हेल्थ केयर, थाना रोड मुरलीगंज मधेपुरा.
स्वास्थ्य विभाग फर्जी डॉक्टर व अवैध रूप से चल रहे निजी नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी के खिलाफ शिकंजा कस रही है. जिले में केवल 49 नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी हैं जिन्हें विभाग से औपबंधिक पंजीयन मिला था. स्वास्थ्य विभाग ने जिला व प्रखंड मुख्यालयों में संचालित नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी को छह माह के भीतर एमसीआइ के मानक अनुसार सारी व्यवस्था पूरी करने का निर्देश दिया है. वैसे पैथोलॉजी को नोटिस कर स्पष्टीकरण मांगा है जो एमसीआई के मानकों को पूरा नहीं कर रही है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने बंद करने की कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ गदाधर प्रसाद पांडे, सिविल सर्जन, मधेपुरा
सभी आशा को ऐसा करने पर कार्रवाई करने की बात कहकर हिदायत दे दी है, जिस आशा का नाम सामने आया है. उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डाॅ विनीत भारती, पीएचसी प्रभारी, पुरैनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement