आवास सहायिका के घर हजारों की चोरी
पुलिस कर रही मामले की जांच मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 02 में आवास सहायिका रश्मी कुमारी के घर बुधवार की रात दो एंड्रॉयड फोन, एक सिंपल सेट व नगद 16 हजार रुपये की चोरी हो गयी. इस बाबत गृह स्वामी सहायिका के पति संतोष कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. […]
पुलिस कर रही मामले की जांच
मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 02 में आवास सहायिका रश्मी कुमारी के घर बुधवार की रात दो एंड्रॉयड फोन, एक सिंपल सेट व नगद 16 हजार रुपये की चोरी हो गयी. इस बाबत गृह स्वामी सहायिका के पति संतोष कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि बुधवार की रात प्रत्येक दिन की तरह खाना खा कर सो गये थे.
मध्य रात में पीछे की खिड़की से चोरों ने घर में घुस कर दो एंड्रॉयड, एक सिंपल सेट व नगद 16 हजार रूपये की चोरी कर ली. चोर गोदरेज को मास्टर चाभी से खोलने का प्रयास कर रहे थे कि घर के सदस्यों के जग गये. इससे चोर भाग गये. इस बाबत संतोष ने मध्य रात्रि में ही सदर थाना को दूरभाष के माध्यम से सूचना देते हुए बताया कि कि दो माेबाइल जिसका नंबर 9102693485 जो उनकी पत्नी रश्मी कुमारी आवास सहायिका का सरकारी सिम कार्ड है.
वहीं दूसरे मोबाइल में 7004662600 व 7256958777 नंबर का सिम कार्ड लगा हुआ है. उन्होंने पुलिस को बताया कि अपने स्तर से लोकशन ट्रेस करने पर किरण पब्लिक स्कूल के पीछे मोबाइल होने का लोकशन मिल रहा था, लेकिन अब तक इस दिशा में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर केबी सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस अधिकारी को घटना स्थल पर भेजकर जांच करवायी जा रही है.