बाल विवाह व दहेज प्रथा रोकने का लिया संकल्प
मधेपुरा : जिला मुख्यालय में डाक बंगला परिसर स्थित बापू स्मारक स्थल पर शुक्रवार को जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव ने की. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से जुट जाने की अपील की गयी. साथ ही सूबे में […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय में डाक बंगला परिसर स्थित बापू स्मारक स्थल पर शुक्रवार को जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव ने की. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से जुट जाने की अपील की गयी. साथ ही सूबे में बाल विवाह व दहेज प्रथा को रोकने का संकल्प लिया. वहीं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ सरकार की कार्य योजना को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. शराबबंदी के साथ-साथ अब दहेज प्रथा व बाल विवाह पर रोक के लिए कार्यकर्ताओं से आगे आने को कहा गया.
बीएलए का होगा चयन: समारोह में आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप संगठित हैं और पार्टी हित में पुरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए भी हैं. प्रत्येक बूथ स्तर पर एक-एक बीएलए का चयन होना है, जो बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में विपरीत परिस्थिति के बावजूद आप कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी को यहां से जीत मिली. आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भी आपलोगों को उसी मजबूती के साथ लगे रहना है. सरकार की शराबबंदी नीति को भी पूरी तरह से लागू करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है.
कुछ लोगों ने इसे व्यापार समझकर अपने-आप से जोड़ लिया है. मुख्यमंत्री स्वयं पदाधिकारी स्तर पर इसकी समीक्षा कर रहे हैं. थाना स्तर पर इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी थानेदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गयी है. लोग अशिक्षा के कारण बाल विवाह के दुष्प्रभाव को नहीं समझ पाते हैं. कम उम्र में शादी पर जच्चा व बच्चा दोनों के सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ता है. सरकार की सात निश्चय योजना प्रभावी ढंग से कार्यान्वित हो रही है. गली-नाली योजना कानूनी लड़ाई के कारण रूका हुआ है. महिला सशक्तिकरण के तहत सरकार द्वारा महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. बाढ़ आपदा को लेकर भी सरकार गंभीर हैं. मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप पूरी मजबूती के साथ कार्य करें. पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि हमें सभी भेदभाव को भूलाकर संगठन के लिए कार्य करना है. हमें एक लक्ष्य निर्धारित कर उस पर कार्य करना चाहिए. प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि जदयू सिर्फ राजनीति की बात ही नहीं करती है बल्कि सामाजिक निर्वहन के तहत शराबबंदी और अब दहेज प्रथा व बाल विवाह पर रोक के लिए भी प्रभावी कदम उठायी है. ललन सर्राफ ने कार्यकर्ताओं से पूरी एकजुटता के साथ आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही.
बूथ स्तर पर जाएं कार्यकर्ता: अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाएं. ताकि चुनाव में हमें किसी का मोहताज नहीं होना पड़े. पार्टी के पदाधिकारी अपने-अपने घरों पर बोर्ड और पार्टी का झंडा लगाएं. शराबबंदी से सबसे ज्यादा फायदा दलित व महादलित समाज को हुआ है. पहले इन बस्तियों से गुजरने पर बदबू आती थी. अब साफ-सुथरा रहता है. परिवार में खुशहाली आयी है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसुल बलयावी हम सब मिलकर लोकसभा-विधानसभा चुनाव में जो भी परिस्थिति बनेगी उसमें एक-एक सीट पर जीतने का काम करेंगे. वहीं मंत्री ने कहा कि हमारे साथ सम्मानित कार्यकर्ताओं की एक फौज है.
जिसके बल पर किसी भी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सकते हैं. चुनाव में हार-जीत कार्यकर्ता की होती है. आपके ऊपर एक विशेष जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जवाबदेही दी है उसका निर्वहन करना है. सम्मेलन में जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.